Loading election data...

पुदुचेरी में मछुआरों से बातचीत में बोले राहुल गांधी, मैं आपको समुद्र का किसान मानता हूं

Rahul Gandhi Puducherry Visit पुदुचेरी में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी गतिविधियां जोर पकड़ने लगी है. इन सबके बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को पुदुचेरी पहुंचे. अपने बहुप्रतीक्षित पुदुचेरी दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने वहां मछुआरों से मिलकर उनसे सीधा संवाद किया और उनकी समस्‍याओं पर उनसे बात की. इस दौरान कांग्रेस नेता ने तीन कृषि कानूनों का जिक्र करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2021 3:52 PM

Rahul Gandhi Puducherry Visit पुदुचेरी में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी गतिविधियां जोर पकड़ने लगी है. इन सबके बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को पुदुचेरी पहुंचे. अपने बहुप्रतीक्षित पुदुचेरी दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने वहां मछुआरों से मिलकर उनसे सीधा संवाद किया और उनकी समस्‍याओं पर उनसे बात की. इस दौरान कांग्रेस नेता ने तीन कृषि कानूनों का जिक्र करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

पुदुचेरी में मछुआरों से बातचीत करते राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के खिलाफ तीन कृषि बिल पास किए हैं, जिससे किसान काफी परेशान हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि किसान देश की रीढ़ हैं. अब आप सोच रहे होंगे मैं आपसे ये बाते क्यों कर रहा हूं, क्योंकि मैं आपको समुद्र का किसान मानता हूं.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आगे कहा कि अगर जमीन पर खेती करने वाले किसानों का दिल्‍ली में मंत्रालय हो सकता है, तो समुद्र के किसानों का क्‍यों नहीं हो सकता. राहुल गांधी ने मछुआरों के लिए बीमा, पेंशन समेत अन्य सुविधाएं दिए जाने की मांग की. गौर हो कि राहुल गांधी के दौरे से कुछ दिन पहले ही दो कांग्रेस विधायकों ने अपने इस्‍तीफे दे दिए हैं. इसके साथ ही पिछले कुछ महीनों में कुल चार कांग्रेस विधायक इस्‍तीफे सौंप चुके हैं. इस तरह से पुदुचेरी में सत्‍तारूढ़ कांग्रेस नीत सरकार अल्‍पमत में आ गयी है. पुदुचेरी में मई 2021 में विधानसभा चुनाव प्रस्‍तावित हैं.

Also Read: पुडुचेरी के स्वास्थ्य मंत्री मल्लादी कृष्ण राव का विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा, चुनाव से पहले तेज हुई सियासी हलचल

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version