राहुल गांधी का वार- डरपोक हैं PM मोदी, चीन के आगे घुटने टेके, दे दी अपनी जमीन
India-China Border Issue : कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने आक्रामक तेवर अपनाते हुए कहा कि मोदी सरकार ने भारतीय क्षेत्र को चीन को क्यों दिया? प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) डरपोक हैं जो चीन के खिलाफ खड़े नहीं हो सकते. वे हमारी सेना के जवानों के बलिदान पर थूक रहे हैं.
-
राहुल गांधी ने चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर मोदी सरकार पर बोला हमला
-
कांग्रेस नेता ने राजनाथ सिंह पर भी साधा निशाना
-
राहुल गांधी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदुस्तान की जमीन चीन को पकड़ाई है यह सच्चाई है.
कांग्रेस को पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने चीन के साथ सीमा विवाद (India-China Border Issue) को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदुस्तान की जमीन चीन को पकड़ाई है यह सच्चाई है. मोदी जी इसका जवाब दें. राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि चीन के सामने नरेंद्र मोदी ने अपना सिर झुका लिया है, मत्था टेक लिया है.
The PM is a coward who cannot stand up to the Chinese. He is spitting on the sacrifice of our army. He is betraying the sacrifice of our army. Nobody in India should be allowed to do it: Congress leader Rahul Gandhi pic.twitter.com/3ASQPD5QRG
— ANI (@ANI) February 12, 2021
कांग्रेस नेता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जो रणनीतिक क्षेत्र है जहां चीन अंदर आकर बैठा है उसके बारे में रक्षा मंत्री ने एक शब्द नहीं बोला. देपसांग प्लेन्स के बारे में रक्षा मंत्री ने कल कुछ नहीं कहा. गोगरा और हॉट स्प्रिंग्स के बारे में उन्होंने कुछ नहीं कहा. सच्चाई ये है कि हमारी पवित्र जमीन नरेंद्र मोदी ने चीन को दे दी है. नरेंद्र मोदी ने फिंगर 3 से फिंगर 4 तक की जमीन चीन को पकड़ा दी है.
Also Read: ‘जिस दिन कश्मीर में बर्फ होगी काली…’ BJP में शामिल होने को लेकर गुलाम नबी आजाद ने कही ये बात
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आक्रामक तेवर अपनाते हुए कहा कि मोदी सरकार ने भारतीय क्षेत्र को चीन को क्यों दिया? इसका जवाब उन्हें और रक्षा मंत्री को देना चाहिए. क्यों सेना को कैलाश रेंज से पीछे हटने को कहा गया? प्रधानमंत्री डरपोक हैं जो चीन के खिलाफ खड़े नहीं हो सकते. वे हमारी सेना के जवानों के बलिदान पर थूक रहे हैं. वे सेना के बलिदान को धोखा दे रहे हैं. राहुल गांधी ने आगे कहा कि भारत में किसी को भी ऐसा करने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए प्रधानमंत्री इस पर क्यों नहीं बोल रहे हैं.