Loading election data...

फुटबॉल को किक मारते दिखे राहुल गांधी, कहा- आइए गोवा के लिए एक नए युग की शुरुआत करें!

Rahul Gandhi In Goa गोवा में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी प्रमुख पार्टियां सक्रिय हो गई है. इसी कड़ी में चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अपने एक दिवसीय दौरे पर गोवा पहुंचे. इस दौरान राहुल गांधी वहां लोगों के बीच जाकर उनसे बातचीत कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2021 8:04 PM

Rahul Gandhi In Goa गोवा में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी प्रमुख पार्टियां सक्रिय हो गई है. इसी कड़ी में चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अपने एक दिवसीय दौरे पर गोवा पहुंचे. इस दौरान राहुल गांधी वहां लोगों के बीच जाकर उनसे बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने सवेलसाओ में मछुआरों से भी मुलाकात की. वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह फुटबॉल (Football) को किक मारते नजर आ रहे हैं.

वीडियो के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लिखा है, आइए गोवा के लिए एक नए युग की शुरुआत करें!. वहीं, वीडियो में लोग जोर-जोर से राहुल गांधी जिंदाबाद का नारा लगाते सुनाई पड़ रहे हैं. जानकारी के अनुसार, यह वीडियो गोवा के एक स्टेडियम का है, जहां बड़ी संख्या में लोग जुटे थे. इससे पहले गोवा कांग्रेस ने राहुल गांधी का एक वीडियो ट्वीट किया था. जिसमें वह बाइक पर जाते दिख रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी बाइक पर सवार होकर आजाद मैदान स्थित शहीद स्मारक पहुंचे. जहां उन्होंने माल्यार्पण कर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की. बता दें कि गोवा में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसी के मद्देनजर राहुल गांधी शनिवार को एक दिवसीय गोवा दौरे पर हैं. सवेलसाओ में मछुआरों से मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि हम गोवा को प्रदूषित जगह नहीं बनने देंगे. ये कोल हब बनता जा रहा है, ऐसा हम नहीं होने देंगे.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मुझे समुद्र बहुत पसंद है. कभी-कभी, जब मेरी मां की तबीयत ठीक नहीं होती है, तो वह यहां आती हैं. वह आपके सुंदर समुद्र और पर्यावरण का लाभ उठाती हैं. हम सिर्फ गोवा के लोगों के लिए नहीं, बल्कि अन्य सभी के लिए पर्यावरण की रक्षा कर रहे हैं. विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन होना चाहिए. राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी नफरत फैलाती है और लोगों को विभाजित करती है. जबकि, कांग्रेस प्यार और स्नेह फैलाती है, क्योंकि वह लोगों को जोड़ने और उन्हें आगे ले जाने में विश्वास करती है.

Also Read: संजय राउत का भाजपा पर निशाना, कहा- 2024 में बनेगी गठबंधन की सरकार, कांग्रेस होगी प्रमुख पार्टी

Next Article

Exit mobile version