18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेसबुक और WhatsApp भाजपा और RSS के नियंत्रण में ? राहुल गांधी ने उठाये बड़े सवाल

द वॉल स्‍ट्रीट जर्नल के इस रिपोर्ट के बाद भारत में सियासत गरमाती हुई नजर आ रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मामले पर ट्वीट कर भाजपा और आरएसएस पर हमला बोला है.

अमेरिकी अखबार द वॉल स्‍ट्रीट जर्नल में छपी एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि फेसबुक के जान-बूझकर भाजपा नेताओं की ‘हेट स्‍पीच’ वाली पोस्‍ट्स के खिलाफ ऐक्‍शन नहीं लिया. द वॉल स्‍ट्रीट जर्नल के इस रिपोर्ट के बाद भारत में सियासत गरमाती हुई नजर आ रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मामले पर ट्वीट कर भाजपा और आरएसएस पर हमला बोला है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि भाजपा और आरएसएस ने भारत में फेसबुक और वाट्सएप को अपने नियंत्रण में रखा हुआ है. वे इसके माध्यम से फर्जी खबरें और नफरत फैलाते हैं और इसका इस्तेमाल मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए करते हैं. कांग्रेस नेता ने आगे लिखा कि आखिरकार, अमेरिकी मीडिया ने फेसबुक के बारे में सच्चाई को सामने लाया है.

Also Read: Viral Video: बीजेपी सांसद ने दी कोरोना से बचने की अनोखी सलाह, वीडियो हो रहा वायरल

बता दें कि द वॉल स्‍ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि फेसबुक जान-बूझकर भाजपा नेताओं की ‘हेट स्‍पीच’ वाली पोस्‍ट्स के खिलाफ ऐक्‍शन नहीं लेता. इस रिपोर्ट के बाद फेसबुक ने भाजपा नेता टी राजा सिंह के उस पोस्ट को हटाया जिसे लेकर द वॉल स्‍ट्रीट जर्नल में रिपोर्ट प्रकाशित हुई थी. रिपोर्ट में तेलंगाना के भाजपा विधायक टी राजा सिंह की एक पोस्‍ट का हवाला दिया गया था जिसमें फेसबुक के नियमों का उल्लघंन हुआ था.

वहीं इस मामले में कांग्रेस नेता जयराम नरेश ने फेसबुक पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि फेसबुक झूठ का सबसे बड़ा मंच है. समाजिक संस्कृति और उचित बहस के लिए फेसबुक बहुत बड़ा खतरा है. उन्होंन संसद से आग्रह किया फेसबुक की कार्यशैली की जांच करे. दिग्विजय ने लिखा कि मार्क जकरबर्ग कृपया इस पर बात करें. प्रधानमंत्री मोदी के समर्थक अंखी दास को फेसबुक में नियुक्त किया गया जो खुशी-खुशी मुस्लिम विरोधी पोस्ट को सोशल मीडिया पर अप्रूव करता है. आपने साबित कर दिया कि आप जो उपदेश देते हैं उसका पालन नहीं करते.

Posted By : Rajat Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें