कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सेना के जवानों को सलाम किया है. पाकिस्तान द्वारा किये गये सीजफायर उल्लंघन पर उन्होंने पाकिस्तान को घेरा और इस हरकत को कायरना बताया है. पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. पाकिस्तान भारतीय सीमा में घुसपैठ की भी कोशिश कर रहा है.
पाकिस्तान जब भी सीज़फ़ायर का उल्लंघन करता है, उसका डर व कमज़ोरी और भी साफ़ हो जाते हैं।
त्योहार पर भी अपने परिवारों से दूर, भारतीय सेना के जवान हमारे देश की सुरक्षा में डटे हैं और पाकिस्तान के घृणित मंसूबों को ध्वस्त कर रहे हैं।
सेना के हर जवान को मेरा सलाम।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 13, 2020
भारतीय सैना की मुस्तैदी की वजह से अपनी इस नापाक हरकत में वह सफल नहीं हो रहा. बौखलाहट में पाकिस्तान सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. इस सीजफायर में भी पाकिस्तान के 7 – 8 जवान मारे गये जिसमें 2- 3 सैनिक स्पेशल फोर्स के थे.
Also Read:
शुगर से पीड़ित कोरोना मरीजों के लिए यह दवा हो सकती है कारगर, रिसर्च में हुआ खुलासा
पाकिस्तान की तरफ से किये गये सीजफायर उल्लंघन में तीन जवान शहीद हो गये जबकि तीन आम नागरिको की भी मौत हो गयी. भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में 7-8 पाकिस्तानी सैनिकों को भी मार गिराया है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पाकिस्तान की इस कायराना हरकत को उसकी कमजोरी बताया है.
Also Read: #PIBFactCheck : हर एक परिवार को कोरोना काल में मिलेगा 10 हजार
राहुल गांधी ने देश के सैनिकों को सलाम करते हुए लिखा, पाकिस्तान जब भी सीज़फ़ायर का उल्लंघन करता है, उसका डर व कमज़ोरी और भी साफ़ हो जाते हैं. त्योहार पर भी अपने परिवारों से दूर, भारतीय सेना के जवान हमारे देश की सुरक्षा में डटे हैं और पाकिस्तान के घृणित मंसूबों को ध्वस्त कर रहे हैं.सेना के हर जवान को मेरा सलाम.
Posted By – Pankaj Kumar Pathak