Loading election data...

Sidhu Moose Wala: सिद्धू मूसेवाला के पैतृक गांव पहुंचे राहुल गांधी, परिवार का बधाया ढांढस

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के परिवार वालों से मिलने के लिए उनके पैतृक गांव मूसा पहुंचे. यहां राहुल ने सबका ढांढस बधाया. बता दें कि पिछले दिनों अज्ञात हमलावरों ने मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2022 8:14 AM

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) के गांव जाकर उनके परिवार से मुलाकात की. इस दौरान पटियाला में उनका काफिला भटक गया. जिससे उन्हें गांव मूसा पहुंचने में देर हुई.

अमित शाह कर चुके हैं परिवार वालों से मुलाकात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) पहले ही मूसेवाला के माता-पिता से मिल चुके हैं. प्रदेश कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेता भी उनसे मिलने जा चुके हैं. इस दौरान मूसेवाला के पिता काफी भावुक हो गए. जिसके बाद अमित शाह ने कार्रवाई और न्याय का भरोसा दिलाया.


अज्ञात बदमाशों ने की थी हत्या

पंजाब के मानसा जिले में पिछले दिनों अज्ञात हमलावरों ने मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी. राज्य सरकार की ओर से मूसेवाला की सुरक्षा हटाए जाने जाने के एक दिन बाद यह घटना हुई थी. इस हमले में मूसेवाला के चचेरे भाई और एक मित्र भी घायल हो गए थे. वे दोनों मूसेवाला के साथ जीप में ही मौजूद थे. मूसेवाला उन 424 लोगों में शामिल थे, जिनकी सुरक्षा पंजाब पुलिस ने अस्थायी रूप से वापस ले ली थी. पंजाब पुलिस ने मूसेवाला की हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का हाथ होने की बात कही थी. गिरोह के सदस्य और कनाडा में रह रहे गोल्डी बराड़ ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी.

Also Read: Sidhu Moose Wala: सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह नहीं लड़ेंगे कोई चुनाव, बोले- अफवाहों पर न दें ध्यान
यहां से थे उम्मीदवार

आपको बता दें कि मूसेवाला 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में मानसा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार थे. उन्होंने इस सीट से चुनाव भी लड़ा था. जिसमें वे आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉक्टर विजय सिंगला से हार गए थे. पंजाब विधानसभा चुनाव में विजय सिंगला को कुल 1 लाख 23 हजार वोट मिले थे. जबकि सिद्धू मूसेवाला 36,700 वोट मिले थे. हालांकि इसके बावजूद इनकी लोगों के बीच काफी फैन-फॉलोइंग है.

Next Article

Exit mobile version