भाजपा के सवालों के बाद राहुल गांधी ने लगवाया कोविड वैक्सीन, संबित पात्रा ने ट्वीट कर किया था ये सवाल
कांग्रेस के पू्र्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कोरोना का टीका (Covid vaccine) लगवा लिया है इसी वजह से वे कल गुरुवार और आज शुक्रवार को संसद नहीं आये. यह जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आयी है. हालांकि अभी ये पता नहीं चल पाया है कि राहुल गांधी ने कौन सा वैक्सीन लगवाया है.
कांग्रेस के पू्र्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कोरोना का टीका (Covid vaccine) लगवा लिया है इसी वजह से वे कल गुरुवार और आज शुक्रवार को संसद नहीं आये. यह जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आयी है. हालांकि अभी ये पता नहीं चल पाया है कि राहुल गांधी ने कौन सा वैक्सीन लगवाया है.
राहुल गांधी ने कोरोना का वैक्सीन लगवाया है या नहीं इस मामले को लेकर भाजपा हमेशा ही हमलावर रही है और भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने तो ट्वीट कर और कई टीवी कार्यक्रमों के दौरान भी यह सवाल पूछा था कि क्या राहुल गांधी ने टीका लगवाया है? क्या सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी ने टीका लगवाया है?
Congress MP Rahul Gandhi had taken a #COVID19 vaccine yesterday. He didn't attend the Parliament yesterday and today: Sources
(File photo) pic.twitter.com/pZhl40S64k
— ANI (@ANI) July 30, 2021
कांग्रेस ने जब भी टीके को लेकर सवाल उठाया था भाजपा की ओर से यह सवाल किया गया था कि क्या गांधी परिवार ने टीका लगवाया है? जिसके बाद कांग्रेस की ओर से उनके प्रवक्ता ने रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी ने टीका लगवा लिया है जबकि राहुल गांधी कोरोना पीड़ित होने की वजह से अबतक टीका नहीं लगवा पाये थे. सोनिया गांधी ने वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है यह जानकारी भी कांग्रेस की ओर से दी गयी है.
रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा पर आरोप लगाया था कि वह असली मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के सवाल पूछ रही है. वैक्सीन की जरूरत देश में जितनी है उतनी वैक्सीन सरकार उपलब्ध नहीं करा पा रही है जिसकी वजह से वैक्सीनेशन में देरी हो रही है.
Posted By : Rajneesh Anand