Loading election data...

MP News : ‘मोदी की हत्या’ वाले बयान पर कांग्रेस नेता राजा पटेरिया ने दी ये सफाई, वीडियो वायरल

MP News : कांग्रेस नेता राजा पटेरिया ने वायरल वीडियो पर सफाई देते हुए कहा कि मैं गांधी को मानने वाला इंसान हूं. हत्या की बात मैं नहीं कर सकता हूं. मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है.

By Amitabh Kumar | December 12, 2022 12:01 PM

मध्य प्रदेश में एक बयान के बाद सूबे की राजनीति गरम हो गयी है. दरअसल, कांग्रेस नेता राजा पटेरिया ने एक सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या वाला बयान दिया है, जिसके बाद उनपर केस दर्ज कराने की तैयारी चल रही है. इसका एक वीडियो सामने आया है. मामले के तूल पकड़ने के बाद पटेरिया ने कहा है कि मैं गांधी के मार्ग पर चलने वाला इंसान हूं. मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है.

क्या है वीडियो में

जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है उसमें कांग्रेस नेता राजा पटेरिया कहते नजर आ रहे हैं कि यदि लोकतंत्र को बचाना है तो मोदी की हत्या को तत्पर रहो….हत्या का अर्थ हराने से हैं. इस बयान के बाद मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की प्रतिक्रिया सामने आयी है. उन्होंने बयान की कड़ी निंदा की है. नरोत्तम मिश्रा ने पटेरिया पर FIR दर्ज करने के निर्देश दे दिये हैं.

Also Read: हिमाचल प्रदेश के CM सुखविंदर सिंह को पीएम मोदी ने दी बधाई, केंद्र की ओर से हर संभव मदद का दिया आश्वासन
पटेरिया ने दी सफाई

कांग्रेस नेता राजा पटेरिया ने वायरल वीडियो पर सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि मैं गांधी को मानने वाला इंसान हूं. गांधी को मानने वाला हत्या की बात नहीं कर सकता. जो VIDEO वायरल हो रहा है वो गलत तरीके से प्रसारित किया जा रहा है.

ये गांधी की कांग्रेस नहीं

भाजपा नेताओं ने मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से बयान को लेकी तुरंत कार्रवाई करने का आग्रह किया है. नरोत्तम मिश्रा ने इस बाबत मीडिया से बात की और कहा कि मैंने पटेरिया जी के बयान सुने, उनसे स्पष्ट है कि यह महात्मा गांधी की कांग्रेस नहीं है. यह इटली की कांग्रेस है और इटली की मानसिकता मुसोलिनी की है. उन्होंने कहा कि स्वरा भास्कर, कन्हैया कुमार, सुशांत राहुल गांधी की यात्रा पर चल रहे हैं. मामले पर गृह मंत्री ने कहा कि मैं एसपी को तुरंत प्राथमिकी कराने का निर्देश दे रहा हूं.

Next Article

Exit mobile version