राजस्थान से सोनिया गांधी ने भरा राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन, रायबरेली को कहा ‘अलविदा’
कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने राज्यसभा चुनाव में राजस्थान से पार्टी की उम्मीदवारी जताई है और बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल किया है. इसी के साथ रायबरेली को उन्होंने अलविदा कह दिया और राज्यसभा की नई पारी की शुरुआत की है.
Sonia Gandhi Rajya Sabha: कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने राज्यसभा चुनाव में राजस्थान से पार्टी की उम्मीदवारी जताई है और बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल किया है. इसी के साथ रायबरेली को उन्होंने अलविदा कह दिया और राज्यसभा की नई पारी की शुरुआत की है. इस मौके पर कांग्रेस के अन्य नेता भी मौजूद रह सकते है जिसमें पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सहित कई अन्य नेता का नाम सामने आ रहा है. बता दें कि कांग्रेस ने चार राज्यों के लिए राज्यसभा चुनाव के उम्मीदवारों की सूची जारी की है. कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए चार उम्मीदवार घोषित किए, सोनिया गांधी को राजस्थान से, अभिषेक मनु सिंघवी को हिमाचल प्रदेश से, अखिलेश प्रसाद सिंह को बिहार से और चंद्रकांत हंडोरे को महाराष्ट्र से प्रत्याशी बनाया है. बता दें कि नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है.
#WATCH | Jaipur | Congress Parliamentary Party Chairperson Sonia Gandhi to file her nomination from Rajasthan today.
State Congress chief Govind Singh Dotasra says, "…This decision will give us strength…We will perform very well under the leadership of Mallikarjun Kharge… pic.twitter.com/sqVA8luVWO
— ANI (@ANI) February 14, 2024
1999 से लगातार लोकसभा सदस्य
जानकारी यह भी हो कि सोनिया गांधी ने 1999 से लगातार लोकसभा सदस्य के रूप में कार्य किया है और वर्तमान में उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. इस बार वह राज्यसभा में प्रवेश करने के लिए चुनौती का सामना करेंगी, जो पहली बार होगा. इसी के साथ वह गांधी परिवार की दूसरी सदस्य बनेंगी जो राज्यसभा में प्रवेश करेंगी. इससे पहले पूर्व पीएम इंदिरा गांधी भी ऐसा कर चुकी है. राजसभा में प्रवेश करने के बारे में आमतौर पर सोनिया गांधी ने यह कहा है कि वह आगामी लोकसभा चुनावों में नहीं उतरेंगी.
#WATCH | On Congress Parliamentary Party Chairperson Sonia Gandhi filing Rajya Sabha nomination from Jaipur, former Rajasthan CM & senior Congress leader Ashok Gehlot says, "…She could have gone to any state and become a Rajya Sabha Member, but if she has chosen Rajasthan, this… pic.twitter.com/euWIfuZrtK
— ANI (@ANI) February 14, 2024
मनमोहन सिंह का राजस्थान से राज्यसभा का कार्यकाल हो रहा समाप्त
कांग्रेस ने चार राज्यों के लिए राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है और सोनिया गांधी के नाम की औपचारिक घोषणा कर दी गई है. बता दें कि मनमोहन सिंह का राजस्थान से राज्यसभा का कार्यकाल अप्रैल में समाप्त हो रहा है, और इसके साथ ही कई अन्य नेताओं का भी कार्यकाल समाप्त हो रहा है. भाजपा ने पहले ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, जबकि कांग्रेस ने अब जाकर आधिकारिक रूप से अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है.
सोनिया गांधी को नामित करने का आग्रह
जानकारी हो कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पार्टी नेतृत्व से राज्य से राज्यसभा सीट के लिए सोनिया गांधी को नामित करने का आग्रह किया था. राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की शुरुआत आठ फरवरी से हो चुकी है. नामांकन पत्रों की जांच 16 फरवरी को होगी, जबकि उम्मीदवार 20 फरवरी तक अपना नाम वापस ले सकेंगे. यदि आवश्यक हुआ तो 27 फरवरी को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा और उसी दिन शाम पांच बजे से मतगणना होगी.