Karnataka: कांग्रेस नेता यू. टी. खादर ने कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए दाखिल किया नामांकन पत्र

Karnataka: यू. टी. खादर ने पिछली विधानसभा में विपक्ष के उप नेता के रूप में सेवाएं दी थीं और पूर्व में मंत्री के रूप में भी काम कर चुके हैं. बता दें यू. टी. खादर पांच बार मंगलुरु निर्वाचन क्षेत्र से विधायक चुने जा चुके हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2023 2:30 PM
an image

Karnataka: पूर्व मंत्री एवं पांच बार के विधायक यू. टी. खादर ने आज कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. मंगलुरु विधानसभा क्षेत्र से विधायक खादर ने विधानसभा सचिव के कार्यालय में मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, उप मुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार, मंत्री बी. जेड. जमीर अहमद खान और अन्य कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. बता दें विधानसभा अध्यक्ष के लिए कल चुनाव होना है. परिपाटी के अनुसार, सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार को आम तौर पर सर्वसम्मति से विधानसभा अध्यक्ष के रूप में चुना जाता है. निर्वाचित होने पर खादर कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष के पद पर सेवा देने वाले पहले मुस्लिम नेता होंगे.


विपक्ष के उप नेता के रूप में दी सेवाएं

यू. टी. खादर ने पिछली विधानसभा में विपक्ष के उप नेता के रूप में सेवाएं दी थीं और पूर्व में मंत्री के रूप में भी काम कर चुके हैं. बता दें खादर पांच बार मंगलुरु निर्वाचन क्षेत्र से विधायक चुने जा चुके हैं. साल 2013 में उन्होंने सिद्दारमैया के नेतृत्व में कांग्रेस के लिए स्वास्थ्य और खाद्य आपूर्ति मंत्री के रूप में काम किया है. केवल यहीं नहीं, वे राज्य विधानसभा में विपक्षी दल के नेता भी रह चुके हैं. इससे पहले खादर को आर.वी. देशपांडे, टी.बी. जयचंद्र और एच.के. पाटिल को पार्टी ने स्पीकर पद के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था. लेकिन, प्रस्ताव को इन सभी नेताओं ने ठुकरा दिया था. (भाषा इनपुट के साथ)

Exit mobile version