20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस बड़े कांग्रेसी नेता ने कमलनाथ से कहा- अभी भी वक्त है मांग लें माफी, जानें पूरा मामला क्या है

राहुल गांधी ने कहा कि ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए तो कमलनाथ को अपने शब्दों के लिए तुरंत माफी मांगनी चाहिए.

नयी दिल्ली: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कमलनाथ का इमरती देवी पर दिया गया आपत्तिजनक बयान का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. कमलनाथ ने मामले में माफी मांगने से मना कर दिया है. दूसरी ओर उनकी पार्टी के नेताओं का कहना है कि कमलनाथ को अपने बयान के लिए माफी मांगना चाहिए. ताजा प्रतिक्रिया माणक अग्रवाल ने दिया है.

माणक अग्रवाल ने की माफी की मांग

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता माणक अग्रवाल ने मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस के सबसे बड़े नेता हैं. सभी कार्यकर्ता और नेता उनकी बात मानते हैं. यदि राहुल गांधी ने कहा कि ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए तो कमलनाथ को अपने शब्दों के लिए तुरंत माफी मांगनी चाहिए. माणक अग्रवाल ने कहा कि अभी भी समय है, कमलनाथ को तुरंत माफी मांगनी चाहिए. हालांकि कमलनाथ माफी मांगने को तैयार नहीं हैं.

मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव

बता दें कि मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. पूर्व सीएम कमलनाथ रविवार को ग्वालियर को डबरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने पंहुचे थे. यहां बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी का नाम लिए बगैर कमलनाथ ने कहा ‘हमारे उम्मीदवार सीधे सरल स्वाभाव के हैं. उसके जैसे नहीं हैं, क्या नाम है उसका (जनता की तरफ से आवाज आती है, इमरती देवी). मैं क्या उसका नाम लूं, मुझसे ज्यादा आप उसे पहचानते हैं. आप तो मुझे उससे पहले ही सावधान कर देते हैं, ये कहते हुए कमलनाथ ने इमरती देवी के लिए विवादित और आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया.

बीजेपी लगातार साध रही है निशाना

भारतीय जनता पार्टी सहित कई महिला सामाजिक संगठनों ने इस महिला अस्मिता से जोड़ते हुए कमलनाथ से माफी की मांग की. राहुल गांधी ने भी कहा कि कमलनाथ मेरी पार्टी से हैं लेकिन व्यक्तिगत तौर पर मैं इस तरह की भाषा पसंद नहीं करता जिसे कमलनाथ जी ने इस्तेमाल किया है. मैं इस तरह की हरकत की तारीफ नहीं करता. चाहे जो भी हो ये दुर्भाग्यपूर्ण है. राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.

कमलनाथ ने माफी से किया इंकार

कमलनाथ से जब राहुल गांधी की प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ये राहुल गांधी की राय है. मैंने पहले ही अपना संदर्भ स्पष्ट कर दिया है. मैं कह चुका हूं कि मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया. कमलनाथ ने कहा कि जब मेरा इरादा किसी के अपमान करने का नहीं था तो मुझे क्यों मांगनी चाहिए. यदि किसी को अपमान महसूस हुआ तो पहले ही खेद प्रकट कर चुका हूं. कमलनाथ ने माफी मांगने से मना किया.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बोला हमला

दूसरी ओर बीजेपी नेता मामले में कांग्रेस पार्टी और कमलनाथ पर हमलावर हैं. मध्य प्रदेश के डबरा विधानसभा क्षेत्र में इमरती देवी के लिए जनसभा करने पहुंचे बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया इस क्षेत्र की हर महिला का रक्षक है. अब ये समझ लीजिए कि ज्योतिरादित्य सिंधिया डबरा का चुनाव लड़ रहा है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ही नहीं बल्कि बीजेपी के कई बड़े नेता लगातार कमलनाथ पर निशाना साध रहे हैं.

Posted By- Suraj Thakur

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें