कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को गुरुवार सुबह इंडिगो के विमान से उतारने के दौरान जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान कांग्रेस नेताओं की एयरलाइन अधिकारियों के साथ बहस भी हुई. उनका कहना था कि पवन खेड़ा को बोर्डिंग पास होने के बाद भी विमान से उतार दिया गया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने विमान के प्रवेश द्वार के पास खड़े होकर सवाल किया कि, क्या कारण है कि पवन खेड़ा को विमान से उतारा जा रहा है. वेणुगोपाल ने कहा कि कंपनी के पास यदि कोई वैध कारण होता तो हमें कोई समस्या नहीं होती.
जब पवन खेड़ा को डिबोर्ड किया जा रहा था तब @ShayarImran और संगठन महासचिव @kcvenugopalmp विरोध जताते हुए। pic.twitter.com/V24K6aDNid
— Arun Kumar Singh (@arunsingh4775) February 23, 2023
कांग्रेस के नेताओं ने सवाल किया कि पवन खेड़ा हमारे नेता हैं. वो महासचिव हैं, आप उन्हें बोर्डिंग पास देकर ऐसा कैसे कर सकते हैं? बताएं कि, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ उनकी कथित टिप्पणी के संबंध में दिल्ली-रायपुर की उड़ान से उतारे जाने के बाद असम पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया.कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पुलिस बिना प्राथमिकी या गिरफ्तारी वारंट के पहुंची थी.
इधर, उच्चतम न्यायालय ने पवन खेड़ा की याचिका पर सुनवाई के बाद उन्हें अंतरिम जमानत प्रदान करते हुए 28 फरवरी तक गिरफ्तारी से संरक्षण प्रदान किया है . साथ ही, न्यायालय ने खेड़ा के खिलाफ दर्ज प्राथमिकियों को एक साथ जोड़ने को लेकर असम व उत्तर प्रदेश सरकारों से भी जवाब मांगा. न्यायालय ने याचिका को अगली सुनवाई के लिए 27 फरवरी को सूचीबद्ध करने के आदेश दिए हैं.