Loading election data...

Covaxin के तीसरे चरण के परीक्षण को लेकर कांग्रेस नेताओं ने उठाये सवाल, DCGI बोले- 110 फीसदी सुरक्षित है वैक्सीन

Covaxin : भारत के स्वदेशी कोविड-19 वैक्सीन के तीसरे परीक्षण के पूर्ण होने से पहले स्वीकृति दिये जाने को लेकर कांग्रेस नेताओं ने सवाल उठाया है. साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से स्पष्ट करने की मांग की है. वहीं, डीसीजीआई ने भारत के दोनों वैक्सीन को मंजूरी दिये जाने के बाद कहा है कि वैक्सीन 110 फीसदी सुरक्षित है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2021 1:39 PM

Covaxin : भारत के स्वदेशी कोविड-19 वैक्सीन के तीसरे परीक्षण के पूर्ण होने से पहले स्वीकृति दिये जाने को लेकर कांग्रेस नेताओं ने सवाल उठाया है. साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से स्पष्ट करने की मांग की है. वहीं, डीसीजीआई ने भारत के दोनों वैक्सीन को मंजूरी दिये जाने के बाद कहा है कि वैक्सीन 110 फीसदी सुरक्षित है.

तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरुर ने ट्वीट कर कहा है कि ‘कोवाक्सिन’ का अभी तक तीसरे चरण का परीक्षण नहीं हुआ है. स्वीकृति समय से पहले थी और खतरनाक हो सकती है. डॉ हर्षवर्धन को स्पष्ट करना चाहिए. पूर्ण परीक्षण समाप्त होने तक इसके उपयोग से बचा जाना चाहिए. इस बीच एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के साथ भारत शुरुआत कर सकता है.

वहीं, कर्नाटक से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा है कि भारत बायोटेक पहले दर्जे का उद्यम है. लेकिन, यह हैरान करनेवाला है कि तीसरे परीक्षणों से संबंधित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत प्रोटोकॉल ‘कोवैक्सीन’ के लिए संशोधित किये जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन को स्पष्ट करना चाहिए.”

मालूम हो कि भारत बायोटेक ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वॉयरोलोजी के सहयोग से कोविड-19 वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ विकसित किया है. यह टीमा वेरो सेल प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है.

सरकार ने बताया है कि पहले चरण और दूसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल के सभी डेटा को फर्म ने सीडीएससीओ के साथ साझा किया है. परिणामों से पता चला है कि वैक्सीन सुरक्षित है और मजबूत प्रतिक्रिया प्रदान करता है.

साथ ही कहा है कि तीसरे चरण में प्रभावकारिता परीक्षण में 25800 स्वयंसेवकों में शुरू किया गया था. अब तक 22500 प्रतिभागियों को देशभर में वैक्सीन लगाया गया है. अब तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार सुरक्षित पाया गया है.

वहीं, ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने भारत के दोनों वैक्सीन को मंजूरी दिये जाने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा है कि वैक्सीन 110 प्रतिशत सु​रक्षित हैं. किसी भी वैक्सीन के थोड़े साइड इफेक्ट होते हैं जैसे दर्द, बुखार, एलर्जी होना.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Next Article

Exit mobile version