पुडुचेरी में कांग्रेसनीत नारायणसामी की सरकार ने सदन में खोया विश्वासमत, मुख्यमंत्री ने दिया इस्तीफा
Puducherry, Congress, Narayanasamy : पुडुचेरी : पुडुचेरी में कांग्रेसनीत वी नारायणसामी की सरकार सोमवार को फ्लोर टेस्ट में विश्वासमत खोने के बाद गिर गयी. इसके बाद वी नारायणसामी ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.
पुडुचेरी : पुडुचेरी में कांग्रेसनीत वी नारायणसामी की सरकार सोमवार को फ्लोर टेस्ट में विश्वासमत खोने के बाद गिर गयी. इसके बाद वी नारायणसामी ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.
Puducherry Chief Minister submits resignation to the Lieutenant Governor after losing majority in the Assembly pic.twitter.com/Y2posu1zXQ
— ANI (@ANI) February 22, 2021
इससे पूर्व आज सुबह विधानसभा पहुंचने के पहले उन्होंने दावा किया था कि उनके पास बहुमत है. हालांकि, वह सदन में स्पीकर के समक्ष बहुमत साबित नहीं कर पाये और सरकार गिर गयी.
उपराज्यपाल के निर्देशानुसार वोटों की गिनती सदस्यों द्वारा हाथ उठा कर की गयी. विधानसभा की पूरी कार्यवाही की रिकॉर्डिंग भी की गयी. नारायणसामी के दावे के बावजूद कांग्रेस-डीएमके की सरकार सदन में बहुमत साबित नहीं कर पायी.
मालूम हो कि 33 सदस्यीय पुडुचेरी विधानसभा में तीन सदस्य केंद्र सरकार की ओर से मनोनीत होते हैं. बहुमत के आंकड़े के लिए 16 विधायक चाहिए. साल 2016 में हुए चुनाव में कांग्रेस को 15, डीएमके को दो सीटें मिली थीं. उन्होंने निर्दलीय विधायक के साथ सरकार बनायी थी.
वहीं, पांच विधायक इस्तीफा दे चुके हैं. जबकि, एक विधायक को पार्टी ने दल-बदल कानून के तहत अयोग्य करार दे दिया है. इसके बाद स्पीकर ने मुख्यमंत्री को सोमवार को फ्लोर टेस्ट का निर्देश दिया था.
सरकार के पक्ष में मात्र 11 सदस्य रहे. स्पीकर को जोड़ देने पर आंकड़ा 12 ही पहुंचता है. वहीं, विपक्ष में सदस्यों की संख्या 14 हो गयी. मालूम हो कि बीजेपी के पास तीन मनोनीत विधायक हैं.