Congress Mahangai Rally: मोदी मीडिया और उद्योगपतियों के बिना नहीं बनते PM, राहुल गांधी का हल्ला बोल

राहुल गांधी ने कहा, नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री हैं, लेकिन दो उद्योगपतियों के समर्थन के बिना वह प्रधानमंत्री नहीं हो सकते, मीडिया के समर्थन के बिना वह प्रधानमंत्री नहीं हो सकते...सभी संवैधानिक संस्थाओं पर दबाव है, यह सरकार उन पर आक्रमण कर रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2022 4:26 PM

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने ‘महंगाई पर हल्ला-बोल’ रैली में कहा, नरेंद्र मोदी मीडिया और दो उद्योगपति के बिना प्रधानमंत्री नहीं बनते.

मोदी मीडिया और दो उद्योगपतियों के बिना नहीं बनते प्रधानमंत्री

राहुल गांधी ने कहा, नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री हैं, लेकिन दो उद्योगपतियों के समर्थन के बिना वह प्रधानमंत्री नहीं हो सकते, मीडिया के समर्थन के बिना वह प्रधानमंत्री नहीं हो सकते…सभी संवैधानिक संस्थाओं पर दबाव है, यह सरकार उन पर आक्रमण कर रही है. राहुल गांधी ने कहा, मीडिया पर दो उद्योगपतियों का नियंत्रण है. गांधी ने कहा, इस डर और नफरत का फायदा किसको मिल रहा है. क्या गरीब आदमी को फायदा मिल रहा है? पूरा का पूरा फायदा हिंदुस्तान के दो उद्योगपति उठा रहे हैं. बाकी उद्योगपतियों से पूछ लो, वो भी बताएंगे कि सिर्फ दो व्यक्तियों का फायदा हुआ है. सबकुछ इन्हीं दो व्यक्तियों के हाथों में जा रहा है.

Also Read: सीएम योगी की लोकप्रियता की आंधी में पीछे छूटे राहुल गांधी, ट्विटर पर हुए 21 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स

राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस पर लगाया गंभीर आरोप

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आएसएस) पर निशाना साधा तथा आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नफरत फैलाकर भारत को कमजोर कर रहे हैं. जबसे भाजपा की सरकार आई है तबसे देश में नफरत और क्रोध बढ़ता जा रहा है. उनके मुताबिक, जिसको डर होता है, उसी के दिल में नफरत पैदा होती है. जिसको डर नहीं होता है उसके दिल में नफरत पैदा नहीं होती है. उन्होंने दावा किया, देश में भविष्य का डर, महंगाई का डर और बेरोजगारी का डर बढ़ता जा रहा है. इसके कारण नफरत बढ़ती जा रही है. नफरत से लोग बंटते हैं और देश कमजोर होता है. भाजपा और आरएसएस के नेता देश को बांटते हैं तथा जानबूझकर देश में भय और नफरत पैदा करते हैं.

ईडी और सीबीआई से विपक्ष को डराना चाहती है मोदी सरकार

राहुल गांधी ने ‘महंगाई पर हल्ला-बोल’ रैली में यह भी कहा कि अब विपक्ष के पास जनता के पास जाने और सीधा संवाद करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है, इसीलिए कांग्रेस सात सितंबर से ‘भारत जोड़ो’ यात्रा निकालने जा रही है. नेशनल हेराल्ड’ से संबंधित कथित धनशोधन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ का उल्लेख करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को समझ लेना चाहिए कि वह (राहुल) ईडी से नहीं डरने वाले हैं. विपक्ष के नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ ईडी और सीबीआई को लगा दिया जाता है…नरेंद्र मोदी जी को बताना चाहता हूं कि मैं आपकी ईडी से नहीं डरता. आप 55 घंटे पूछताछ करो, 100 घंटे करो, 200 घंटे करो, पांच साल करो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा, अगर आज हम नहीं खड़े हुए तो देश नहीं बचेगा.

नरेंद्र मोदी जी ने हिंदुस्तान को कमजोर करने का काम किया : राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आरोप लगाया, मोदी जी नफरत फैला रहे हैं. इससे फायदा भारत को नहीं होगा. इससे फायदा चीन एवं पाकिस्तान को होगा. नफरत से हिंदुस्तान कमजोर होगा. नरेंद्र मोदी जी ने हिंदुस्तान को कमजोर करने का काम किया है. राहुल गांधी ने दावा किया, नरेंद्र मोदी जी की विचारधारा कहती है कि देश को बांटना है और फायदा कुछ चुनिंदा लोगों को देना है. हमारी विचारधारा कहती है कि यह देश सबका है और फायदा किसानों, मजदूरों और छोटे दुकानदारों को मिलना चाहिए. उनके मुताबिक, संप्रग सरकार ने 10 साल में 27 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला था, लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार ने 23 करोड़ लोगों को वापस गरीबी में धकेल दिया.

Next Article

Exit mobile version