Congress Manifesto: हरियाणा के लिए कांग्रेस की 7 गारंटी, MSP, जाति सर्वेक्षण और पुरानी पेंशन का वादा

Congress Manifesto: कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को घोषणा पत्र जारी की. जिसमें 7 गारंटी दी गई है.

By ArbindKumar Mishra | September 18, 2024 4:37 PM

Congress Manifesto: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दिल्ली में AICC मुख्यालय में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के घोषणापत्र के रूप में पार्टी की गारंटी जारी की. इस मौके पर कांग्रेस के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, वरिष्ठ नेता अजय माकन, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उदय भान और कई अन्य नेता मौजूद थे.

कांग्रेस की 7 गारंटी में क्या है खास

कांग्रेस की सात गारंटी की घोषणा की जिसमें किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी और जाति आधारित सर्वेक्षण के वादे शामिल हैं. साथ ही 18 से 60 साल तक की महिलाओं के लिए हर महीने 2000 रुपये की राशि, वृद्धों, दिव्यांगो और विधवाओं को हर महीने छह छह हजार रुपये की पेंशन, दो लाख सरकारी नौकरियों, 300 यूनिट बिजली मुफ्त, 25 लाख रुपये का मुफ्त इलाज, गरीबों के लिए भूखंड और दो कमरों के मकान का वादा किया है.

पुरानी पेंशन योजना लागू करने का वादा

कांग्रेस ने यह वादा भी किया है कि सत्ता में आने पर वह पुरानी पेंशन योजना को लागू करेगी तथा हर परिवार को 500 रुपये का रसोई गैस सिलेंडर देगी. हरियाणा की 90 विधानसभा सीट के लिए एक चरण में पांच अक्टूबर को मतदान होगा और मतों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी.

राहुल गांधी पर विवादित बयान के बाद मचा सियासी घमासान, देखें वीडियो

Next Article

Exit mobile version