14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BJP on Congress Manifesto: कांग्रेस के घोषणापत्र में न्यूयॉर्क, थाईलैंड की तस्वीरें, BJP ने किया हमला, कहा- घोषणापत्र झूठ का पुलिंदा

BJP on Congress Manifesto: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस के घोषणापत्र पर बीजेपी ने जोरदार हमला किया है. बीजेपी ने इसे झूठ का पुलिंदा कहा है. बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस के राज में महंगाई सबसे ज्यादा थी.

BJP on Congress Manifesto: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस के घोषणापत्र पर बीजेपी ने हमला किया है. बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस का घोषणापत्र झूठ का पुलिंदा है. देश में बेरोजगारी बीजेपी के शासन काल में सबसे कम है. साथ ही विकास दर सबसे ज्यादा है. पार्टी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके (कांग्रेस) राज में महंगाई दर 26 फीसदी तक पहुंच गई थी. बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस ने हर तरफ अन्याय किया है. कांग्रेस के न्याय पत्र पर विदेश की तस्वीर लगी है. गौरतलब है कि कांग्रेस ने आज यानी शुक्रवार को अपना चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस ने इसे न्याय पत्र 2024 का नाम दिया है.

बीजेपी ने किया घोषणापत्र पर कटाक्ष

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के घोषणापत्र पर बीजेपी ने कटाक्ष किया है. बीजेपी ने कांग्रेस के घोषणापत्र में इस्तेमाल की गई कुछ तस्वीरों को विदेश की बताया और इसे लेकर भी विपक्षी पार्टी पर निशाना साधा. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र में जल प्रबंधन पर एक तस्वीर है. यह तस्वीर न्यूयॉर्क राज्य की बफेलो नदी की है. त्रिवेदी ने कहा कि पर्यावरण अनुभाग के तहत राहुल गांधी के पसंदीदा स्थान थाईलैंड की एक तस्वीर उनके घोषणापत्र में डाली गई है.

भ्रम पैदा करने वाला है कांग्रेस का घोषणा पत्र

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मतदाताओं के बीच भ्रम पैदा करने के लिए कांग्रेस इस तरह का चुनावी घोषणापत्र लेकर आई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का घोषणापत्र झूठ का पुलिंदा है. इसे मतदाताओं के बीच भ्रम पैदा करने के लिए तैयार किया गया है. त्रिवेदी ने कहा कि दशकों तक देश में शासन करने वाली कांग्रेस आज न्याय की बात कर रही है लेकिन उसकी सरकारों ने सत्ता में रहते हुए न्याय नहीं किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र का नाम रखा है न्याय पत्र मतलब इन्होंने मान लिया है कि 55 साल इन्होंने अन्याय किया है. उन्होंने कहा कि जिस पार्टी ने भारत की युवा शक्ति, उसकी आर्थिक, औद्योगिक एवं सैन्य क्षमता के साथ ही सुरक्षा के साथ न्याय नहीं किया, वह देश के साथ न्याय का वादा कर रही है.

कांग्रेस की गारंटी खोखली- राज्यवर्धन राठौड़

कांग्रेस के घोषणापत्र पर बीजेपी ने तीखा हमला किया है. राजस्थान के मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ (सेवानिवृत्त) ने घोषणापत्र को लेकर कहा कि खुजली गारंटी की श्रृंखला में, यह एक और गारंटी है.  उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब कांग्रेस की सरकार सत्ता में थी राजस्थान में तब उनकी एकमात्र गारंटी राजस्थान को लूटना थी. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि हर राज्य से कांग्रेस एक मजाक बनकर रह गए हैं.

कांग्रेस ने शुक्रवार को जारी किया मेनिफेस्टो

बता दें, कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज यानी शुक्रवार को अपना घोषणापत्र जारी किया है. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय में घोषणापत्र जारी किया. अपने मेनिफेस्टो में कांग्रेस ने पांच ‘न्याय’ और 25 ‘गारंटी’ की बात कही है. कांग्रेस के अनुसार, पार्टी का घोषणापत्र पार्टी के पांच न्याय- हिस्सेदारी न्याय, किसान न्याय, नारी न्याय, श्रमिक न्याय और युवा न्याय पर आधारित है. इसके अलावा कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में युवा, किसान, महिला, बुजुर्ग, कारोबारी और अन्य दूसरे वर्गों पर भी फोकस किया गया है.

क्या है कांग्रेस के घोषणापत्र में खास

कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में जिन पांच गारंटी की बात की है उनमें 30 लाख सरकारी नौकरियां देने और युवाओं को एक साल के लिए प्रशिक्षुता कार्यक्रम के तहत एक लाख रुपये देने का वादा शामिल है.

हिस्सेदारी न्याय के तहत जाति जनगणना कराने और आरक्षण की 50 प्रतिशत की सीमा खत्म करने की ‘गारंटी’ दी गई है.
किसान न्याय के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी दर्जा देने, कर्ज माफी आयोग के गठन तथा जीएसटी मुक्त खेती का वादा किया गया है.
कांग्रेस ने श्रमिक न्याय के तहत मजदूरों को स्वास्थ्य का अधिकार देने, न्यूनतम मजदूरी 400 रुपये प्रतिदिन सुनिश्चित करने और शहरी रोजगार गारंटी का वादा किया है.
नारी न्याय के तहत पार्टी ने महालक्ष्मी गारंटी के जरिये गरीब परिवारों की महिलाओं को एक-एक लाख रुपये प्रति वर्ष देने समेत कई वादे किए हैं.
कांग्रेस ने घोषणा पत्र में कहा है कि उसने अगले 10 वर्षों में भारत की जीडीपी को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है.
कांग्रेस ने यह भी वादा किया है कि वह मॉब लिंचिंग, बुलडोजर न्याय और फर्जी मुठभेड़ जैसे गैर न्यायिक कदमों का पुरजोर विरोध करती है और सत्ता में आने पर इनसे कानून के मुताबिक सख्ती से निपटेगी. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Lok Sabha Election 2024: ’25 लाख तक फ्री इलाज, 30 लाख नौकरियां’, जानें कांग्रेस के घोषणापत्र की खास बातें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें