सबका साथ, सबका विश्वास, सबका प्रयास और इनका बकवास, कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने PM मोदी पर कसा तंज
पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक बार फिर से सबका साथ, सबका विकास का मंत्र दिया. जिसपर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने तंज कसते हुए इसमें 'बकवास' शब्द भी जोड़ दिया.
75वें स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने नया मंत्र दिया. उन्होंने सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास में अब ‘सबका प्रयास’ भी जोड़ दिया. इस पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने तंज कसते हुए इसमें ‘बकवास’ शब्द भी जोड़ दिया. जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा, “सबका साथ, सबका विश्वास, सबका प्रयास और इनका बकवास.”
Sabka Saath, Sabka Vishwaas, Sabka Prayas — aur inka Bakwaas
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) August 15, 2021
बता दें कि बीजेपी ने 2014 के चुनाव में सबका साथ-सबका विकास का मंत्र दिया था. इसके बाद 2019 के चुनाव में सबका साथ, सबका विकास के साथ सबका विश्वास भी जोड़ा गया और अब पीएम ने इसमें सबका प्रयास भी जोड़ दिया है.
पीएम ने क्या कहा था?प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा था, “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और अब ‘सबका प्रयास’ हमारे सपनों के आत्मानिर्भर भारत के निर्माण की हमारी यात्रा में महत्वपूर्ण है. हमारा लक्ष्य एक ऐसे राष्ट्र का विकास करना है, जहां हमारे पास न केवल विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा हो, लेकिन ‘न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन’ के मंत्र के साथ भी आगे बढ़ें.”
Also Read: PM Modi on Malnutrition: कुपोषण पर पीएम मोदी चिंतित ? लिया ये संकल्प, जानें कौन सा राज्य सबसे ज्यादा प्रभावितपीएम के इस संबोधन के बाद से लगातार कई सारे बयान सामने आ रहे हैं. जहां बीजेपी इसका सपोर्ट कर रही है, तो वहीं विपक्षी पार्टी इसका विरोध कर रहे हैं. जहां सुरजेवाला ने एक विडियो क्लिप शेयर की. इसमें 15 अगस्त 2019 को दिए भाषण और आज दिए गए भाषण के अंश दिखाए जए. दावा कि 100 लाख करोड़ रुपये की जिस योजना का ऐलान पीएम मोदी ने आज किया है, 2019 में भी ऐसी ही घोषणा कर चुके थे. सुरजेवाला ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “आंकडेजीवी जी, 15 अगस्त, 2019 को दो साल हो गए. सौ लाख करोड़ का आँकड़ा तो बदल लेते!”
Posted By Ashish Lata