कांग्रेस नेता राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने तीन दिनों तक पूछताछ की. अब शुक्रवार को उन्हें चौथी बार पूछताछ के लिए तलब किया गया है. इसी बीच कांग्रेस नेता के खिलाफ ईडी जांच के विरोध के बीच दिल्ली पुलिस की ओर से साथी सांसदों के व्यवहार पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस सांसद आज कांग्रेस संसदीय दल कार्यालय में एक बैठक करेंगे. बाद में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल स्पीकर ओम बिरला से भी मिलेंगे.
असम कांग्रेस ने अपने राष्ट्रीय मुख्यालय में कथित तौर पर घुसने के लिए दिल्ली पुलिस की आलोचना की है. इस मामले में उन्होंने राज्य भर में अगले दो दिनों में बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन करने की घोषणा भी की. गुवाहाटी में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए असम कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा ने दिन की घटनाओं को भारत की आजादी के बाद एक काला अध्याय करार दिया. उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार ने की है.
Congress MPs to hold a meeting at Congress Parliamentary Party office today, to discuss treatment of fellow MPs by Delhi Police, amid their protest over ED probe against party leader Rahul Gandhi
A delegation led by Congress leader Adhir Ranjan Chowdhury to meet Speaker Om Birla
— ANI (@ANI) June 16, 2022
उन्होंने कहा, ”हम हैरान और दुखी हैं कि दिल्ली पुलिस ने नयी दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में प्रवेश किया और हमारे कई सहयोगियों को पीटा. ऐसा देश में कहीं भी नहीं हुआ है.” बोरा ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के कार्यालय के कमरों पर कब्जा कर लिया और कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की.
Also Read: अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र, कहा- ईडी ने राहुल गांधी के साथ किया अमानवीय व्यवहार
उन्होंने कहा, ”भारत के बहुदलीय लोकतंत्र का अनादर कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपना एकतरफा और तानाशाही रवैया दिखा रही है. इसके विरोध में देशभर की सभी प्रदेश कांग्रेस इकाइयां आज सुबह 11 बजे राजभवनों के सामने धरना देंगी.” बोरा ने कहा कि शुक्रवार को देशभर के सभी जिलों में जिलाधिकारी कार्यालयों के सामने विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा. (भाषा)
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE