16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस सांसद पी चिदंबरम ने मोदी की तारीफ कर चौंकाया, कहा- योजना अच्छे से लागू करती है सरकार

कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता और सांसद पी चिदंबरम ने केंद्र सरकार की तारीफ कर सबको चौंका दिया है. जी हां, उन्होंने मोदी सरकार की तारीफ की है. उन्होंने वर्तमान सरकार की तारीफ में कहा कि कि इस सरकार को अगर कुछ लागू करना होता है तो बहुत अच्छे से करती है.

P Chidambram : कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता और सांसद पी चिदंबरम ने केंद्र सरकार की तारीफ कर सबको चौंका दिया है. जी हां, उन्होंने मोदी सरकार की तारीफ की है. उन्होंने वर्तमान सरकार की तारीफ में कहा कि कि इस सरकार को अगर कुछ लागू करना होता है तो बहुत अच्छे से करती है. इस बात को उन्होंने स्वीकार किया है. साथ ही उन्होंने कहा यह कहने में मुझे कोई दिक्कत नहीं है कि वर्तमान सरकार जिस कारण को करती है उसे काफी अच्छी तरह पूरा करती है. जानकारी हो कि चिदंबरम एक लिटरेचर फेस्टिव में शामिल होने के लिए कोलकाता पहुंचे थे और वहीं उन्होंने ये बातें कही है.

‘पूरे देश पर डर हावी’

हालांकि, इसके अलावा अन्य मुद्दों पर पी चिदंबरम ने विरोध जताते हुए यह दावा किया कि पूरे देश पर डर हावी है और ये हालात लोकतंत्र के ठीक उलट हैं. उन्होंने यह भी कहा कि पिछले एक वर्ष से अधिक समय में उन्हें देश में एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं मिला जो भय से मुक्त हो. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बीते 18 महीनों में मैं जहां भी गया और जिससे भी बात की मैंने पाया कि उनकी सोच पर भय हावी है.

‘डर हटाने के लिए रवींद्र नाथ टैगोर की पंक्तियां सुनाता हूं’

उन्होंने कहा कि उनके डर को हटाने के लिए मैं रवींद्र नाथ टैगोर की वो पंक्तियां सुनाता हूं..जहां विचार भयमुक्त है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मुझे एक भी ऐसा आदमी दिखा दीजिए जो यह कह सके कि दिमाग डर के साये में नहीं है और मैं कुछ भी कह सकता हूं, लिख सकता हूं, कर सकता हूं जिससे कानून का उल्लंघन न होता हो. बता दें कि पी चिदंबरम ने कोलकाता के एलन पार्क में ‘एपीजे कोलकाता लिटरेरी फेस्टिवल’-2024 में अपनी नई किताब ‘द वाटरशेड ईयर-व्हिच वे विल इंडिया गो?’ पर चर्चा के दौरान यह बात कही.

Also Read: ‘पद से इस्तीफा देने का विचार आया, बेटे की मौत से ज्यादा दुखी आज’, जानें सदन में ऐसा क्यों बोले जगदीप धनखड़
केंद्र सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए

उन्होंने उस चर्चा में यह भी कहा कि उनसे किसी कारोबारी, वकील, चिकित्सक या लघु उद्योग से जुड़े किसी व्यक्ति ने यह नहीं कहा कि वह जो चाहें बोल सकते हैं और कोई भी फिल्म बना सकते है. पी चिदंबरम ने इसके अलावा भी केंद्र सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए और कहा कि पूरे देश में अभी डर हावी है और यह लोकतंत्र के विपरीत है. उन्होंने कहा कि जहां विचार भय रहित है, वहीं लोकतंत्र है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें