नयी दिल्ली : कांग्रेस सांसद राम्या हरिदास ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर भाजपा सांसद जसकौर मीणा पर मारपीट का आरोप लगाया है. उन्होंने पूछा की क्या दलित महिला होने की वजह से उनके साथ बार-बार ऐसा होता है. वहीं दूसरी तरफ भाजपा सांसद जसकौर मीणा ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि वह भी एक दलित महिला है.
बता दें सोमवार को लोकसभा में अमित शाह के इस्तीफे को लेकर जमकर हंगामा हुआ, इस दौरान कांग्रेस और भाजपा सदस्यों के बीच जमकर धक्का – मुक्की देखने को मिली
कांग्रेस सांसद राम्या हरिदास ने शिकायत पत्र में कहा ‘ मै एक दलित महिला हूं. आज जब संसद का सत्र शुरू हुआ. तो मैं दिल्ली हिंसा का मुद्दा उठाने के लिए वेल की ओर बढ़ रही थी. उस समय भाजपा सांसद ने मेरे कंधे पर हाथ मारा. संसद महिला सांसदों लिए सुरक्षित नहीं है.
Congress MP Ramya Haridas: I am a Dalit woman. Today when the Parliament session started at 3pm, I was moving towards the well of the House to raise the issue of Delhi violence. That time the BJP MP hit me on my shoulder. Parliament is not secure for women Parliament members. pic.twitter.com/Gckt0RmCp9
— ANI (@ANI) March 2, 2020
वहीं भाजपा सांसद जसकौर मीणा ने अपने जवाब में कहा, ‘ जैसे ही उन्होंने लोकसभा नें बैनर खोला, वह मेरे सिर में तेजी से लगा. मैंने उनसे आगे बढ़ने को कहा, लेकिन मैंने उन्हें धक्का मारने की कोशिश नहीं की.अगर वह कहती हैं कि मैंने ‘दलित’ शब्द का प्रयोग किया है, तो मैं भी एक दलित महिला हूं.
Congress MP Ramya Haridas: I am a Dalit woman. Today when the Parliament session started at 3pm, I was moving towards the well of the House to raise the issue of Delhi violence. That time the BJP MP hit me on my shoulder. Parliament is not secure for women Parliament members. pic.twitter.com/Gckt0RmCp9
— ANI (@ANI) March 2, 2020
इस मामले पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, ‘ मैं यह देखकर हैरान रह गई कि तीन बार की सांसद जसकौर मीणा को सदन में धक्का दे दिया गया.’कांग्रेस सांसदों ने लोकसभा में भाजपा की महिला सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार किया.मैं लोकसभा अध्यक्ष से अपील करूंगी कि वह उनके (कांग्रेस सदस्यों) खिलाफ संभव कठोरतम कार्रवाई करें.
Union Minister Smriti Irani: I was shocked to see that three-time MP Jaskaur Meena was jostled on the floor of the House. Opposition MP (Ramya Haridas) physically nudged a Dalit BJP male MP in order to provoke him. I appeal to the Speaker to take the strongest action possible. https://t.co/56I54wPrJD pic.twitter.com/adbzOdUnfz
— ANI (@ANI) March 2, 2020