अफगानिस्तान में आतंक मचाने वाले तालिबानियों में दो भारतीय भी, इस बयान पर ट्रोल हुए शशि थरूर, देखें VIDEO
अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) का राज शुरू हो चुका है. स्थितियां दिनों-दिन खराब होती जा रही हैं. इसी बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्वीट कर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दावा किया है कि तालिबानियों में दो भारतीय भी शामिल हैं. ये दोनों केरल प्रांत के रहने वाले हैं.
Shashi Tharoor tweeted : अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) ने पूरी तरह से कब्जा कर लिया है. देश में लोग तालिबानियों के डर से पलायन करने को मजबूर हो गए हैं. इस बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Congress MP Shashi Tharoor) ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने अफगानिस्तान में आतंक मचाने वाले तालिबानियों में दो भारतीय युवाओं के शामिल होने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि दोनों शख्स केरल के निवासी हैं और मलयाली भाषा बोल रहे हैं. इस संदर्भ में उन्होंने एक वीडियों भी शेयर किया है.
शशि थरूर ने किया ट्वीटवरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर (Congress MP Shashi Tharoor) ने एक ट्वीट करके दावा किया है कि अफगानिस्तान में काबुल पर कब्जा करने वाले दो तालिबानी मलयालम बोल रहे हैं. शशि थरूर ने अपने इस ट्वीट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है.
इस वीडियो के साथ थरूर ने लिखा है, ‘इसे सुनकर लगता है कि यहां कम से कम दो मलयाली तालिबान हैं. इनमें से 8 सेकंड के आसपास एक शख्स ‘संसारकिट्टे’ (मलयाली भाषा का एक शब्द) कह रहा है, वहीं दूसरा शख्स इशे सुन रहा हैं, जिससे ऐसा लग रहा है कि दूसरा शख्स इसका मतलब समझता है.’
It sounds as if there are at least two Malayali Taliban here — one who says “samsarikkette” around the 8-second mark & another who understands him! https://t.co/SSdrhTLsBG
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) August 17, 2021
इस वीडियो में दो तालिबानी देखे जा सकते हैं. इनमें से एक काबुल पहुंचने पर भावुक हो जाता है और जमीन को नमन करता है. बाद में रोने लगता है. वहीं दूसरा शख्स उसे उठाता दिख रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Also Read: Afghanistan Crisis : 1990 के दशक और आज के अंतर को स्पष्ट करते हुए तालिबान ने बताया, अब कैसा होगा अफगानिस्तान शशि थरूर हो गए ट्रोलइस ट्वीट और वीडियो को शेयर करते ही शशि थरूर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए. सभी लोग उनसे कई तरह के सवाल पूछते हुए नजर आए. किसी ने लिखा कि क्या या गर्व करने वाली बात है, आपके लिए.
इस यूजर ने थरूर को सुधाराइसके अलावा एक यूजर ने थरूर को सुधारते हुए लिखा है, ‘तालिबान में केरल मूल के लड़ाके नहीं हैं. ये दोनों बलोच हैं जाबुल प्रांत के रहने वाले हैं। ये ब्राह्वी भाषा में बात कर रहें जो बलोच जनजाति बोलती है. यह द्रविड़ परिवार की भाषा है जो तेलुगु, तमिल और मलयालम के बहुत नजदीक है.
Also Read: अमरुल्लाह सालेह अफगानिस्तान के कार्यवाहक राष्ट्रपति बने, बोले-तालिबान के आगे घुटने नहीं टेकेंगे, संघर्ष करेंPosted By Ashish Lata