प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जमकर आलोचना की. इधर कांग्रेस नेताओं ने भी पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए उनके भाषण पर जमकर चुटकी ली है. शशि थरूर ने तो कह दिया कि पीएम मोदी एक ही भाषण बार-बार दे रहे हैं.
पता नहीं उन्हें क्या हो गया है? : थरूर
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, प्रधानमंत्री जी एक ही भाषण बार-बार दे रहे हैं. पता नहीं उन्हें क्या हो गया है? वे थक गए हैं क्या? हम तो मोदी जी के भाषण देने के गुण का बहुत सम्मान करते हैं. नेहरू जी का देहांत हुए 60 साल हो गए हैं कब तक वे उनको लेकर भाषण देंगे…यह उनका लोकसभा में आखिरी भाषण था कुछ तो नया बोलना चाहिए था.
#WATCH | On PM Modi's reply to Motion of Thanks on the President's Address, Congress MP Shashi Tharoor says, "PM Modi is repeating one speech again and again. I don't understand if he is tired or something has happened. We respect the PM's oratory talent but today it was below… pic.twitter.com/J5sS8wTRyZ
— ANI (@ANI) February 5, 2024
Also Read: ‘BJP को 370 तो NDA 400 पार’, PM मोदी ने लोकसभा चुनाव को लेकर सेट किया टारगेट
कांग्रेस के कारण लोगों को वोट का अधिकार मिला
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर PM मोदी के जवाब पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, PM मोदी कांग्रेस पर आरोप लगाया. यह नहीं कहा कि कांग्रेस के कारण लोगों को वोट का अधिकार मिला, IIT बने, IIM बने आदि अपने अहंकार के कारण उन्हें 2014 के पहले का भारत नजर ही नहीं आता, प्रधानमंत्री व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी का पाठ पढ़ाते गए.
देश को नेहरू की गलतियों की भारी कीमत चुकानी पड़ी: प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की आलोचना करते हुए कहा कि देश के लोगों को उनकी गलतियों की बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी. प्रधानमंत्री का कहना था, अगर नेहरू जी का नाम लेते हैं तो उनको (कांग्रेस) बुरा लगता है. जम्मू-कश्मीर और देश के लोगों को नेहरू जी की गलतियों की बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी. वो भले ही गलतियां करके गए, लेकिन हम मुसीबतें झेलकर भी गलतियों को सुधारने की कोशिशें जारी रखेंगे. पीएम मोदी ने नेहरू के कुछ बयानों का भी उल्लेख किया. ’15 अगस्त को लाल किले से प्रथम प्रधानमंत्री नेहरू ने कहा था कि हिंदुस्तान में काफी मेहनत करने की आदत आमतौर से नहीं है. हम इतना काम नहीं करते जितना कि यूरोप वाले या जापान वाले या चीन वाले या रूस वाले या अमेरिका वाले करते हैं. यह नहीं समझिए कि वे कौमें किसी जादू से खुशहाल हो गईं. वे मेहनत से हुई हैं और अक्ल से हुई हैं’. प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘नेहरू जी की भारतीयों के प्रति सोच थी कि भारतीय आलसी हैं तथा उनकी अक्ल कम होती है’.
कांग्रेस का विश्वास केवल एक ही परिवार पर
पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस के शाही परिवार के लोग, मेरे देश के लोगों को ऐसा ही समझते थे. आज भी वही सोच देखने को मिलती है. कांग्रेस का विश्वास हमेशा सिर्फ एक परिवार पर रहा है. एक परिवार के आगे न कुछ सोच सकते हैं, न कुछ देख सकते हैं.