कांग्रेस सांसद ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखी चिट्ठी कहा, जल्द बुलायें शीतकालीन सत्र
पश्चिम बंगाल से कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी शीतकालीन सत्र जल्द बुलाना चाहते हैं. उन्होंने इसके लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को एक चिट्ठी लिखी है जिसमें जिक्र किया है कि मौजूदा हालात को देखते हुए जल्द से जल्द शीतकालीन सत्र बुलाया जाना चाहिए और मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए.
पश्चिम बंगाल से कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी शीतकालीन सत्र जल्द बुलाना चाहते हैं. उन्होंने इसके लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को एक चिट्ठी लिखी है जिसमें जिक्र किया है कि मौजूदा हालात को देखते हुए जल्द से जल्द शीतकालीन सत्र बुलाया जाना चाहिए और मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए.
कांग्रेस सांसद ने इसमें जिन समस्याओं पर चर्चा के विषय में जिक्र किया है उनमें किसानों का आंदोलन, देश में आर्थिक मंदी, बेरोजगारी और कोरोना वैक्सीन जैसे मुद्दों को अहम बताया है. उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार किसानों से बात करें उनकी समस्या सुनें और जल्द से जल्द सामाधान निकाले. इस चिट्ठी का कई दूसरे दल के नेताओं ने भी समर्थन किया है और कहा है कि इस पर चर्चा जरूरी है.
अधीर रंजन चौधरी ने कहा, किसानों को ‘हैरान परेशान’’ छोड़ देने के बजाय उनकी समस्याओं पर चर्चा होनी चाहिए. दिल्ली जाने वाली सड़कों पर किसान पिछले एक सप्ताह से प्रदर्शन कर रहे हैं. देश के ‘‘अन्नदाताओं’’ को सम्मान तथा गरिमा के साथ उनका बकाया पैसा दे दिया जाना चाहिए.
Also Read: पाकिस्तान ने नये कानून पर गूगल, फेसबुक समेत बड़ी कंपनियों की चेतावनी
किसान ठंड के इस मौसम में आसमान के नीचे हैं सब सह रहे हैं. दिल्ली सरकार जल्द से जल्द उनकी आवाज सुनें उन्हें थकाने की नीति का इस्तेमाल ना करे. उल्लेखनीय है कि केन्द्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ बड़ी संख्या में किसान दिल्ली से लगी सीमाओं पर करीब एक सप्ताह से प्रदर्शन कर रहे हैं.