22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिरासत में लिए गए कांग्रेसी सांसदों ने राहुल गांधी के समर्थन में लगाए नारे, अदाणी मामले पर की JPC जांच की मांग

Rahul Gandhi News: दिल्ली पुलिस ने अदाणी समूह मामले में जेपीसी जांच की मांग को लेकर विजय चौक पर प्रदर्शन कर रहे विपक्षी सांसदों को हिरासत में ले लिया है. हिरासत में लिए गए जाने के बाद कांग्रेसी सांसदों ने सांसद के रूप में राहुल गांधी की अयोग्यता के समर्थन में नारे लगाए.

Rahul Gandhi News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद की सदस्यता रद्द होने के फैसले को लेकर मुख्य विपक्षी पार्टी केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर है. इन सबके बीच, दिल्ली पुलिस ने अदाणी समूह मामले में जेपीसी जांच की मांग को लेकर विजय चौक पर प्रदर्शन कर रहे विपक्षी सांसदों को हिरासत में ले लिया है. हिरासत में लिए गए जाने के बाद कांग्रेसी सांसदों ने अदाणी मामले में जेपीसी जांच की मांग दोहराते हुए और सांसद के रूप में राहुल गांधी की अयोग्यता के समर्थन में नारे लगाए.

‘राहुल गांधी जिंदाबाद-जिंदाबाद’ के नारे लगे

हिरासत में लिए गए कांग्रेसी सांसदों ने अदाणी मामले में जेपीसी-जेपीसी, राहुल जी आप संघर्ष करों हम तुम्हारे साथ है, राहुल गांधी जिंदाबाद-जिंदाबाद के नारे लगाए. इससे पहले, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मोदी सरकार को सबसे ज्यादा डर राहुल गांधी व कांग्रेस पार्टी से लगता है. लोकतंत्र की हत्या करने लिए उन्होंने राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द की है, वो सच बोलने वालों का मुंह बंद करना चाहते हैं. देशवासी ये तानाशाही नहीं सहेंगे. लोकतंत्र की हिफाजत के लिए हम जेल तक जाएंगे.


राहुल गांधी को अयोग्य ठहराया जाना ताबूत में आखिरी कील: कांग्रेस

इसके अलावा, कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि राहुल गांधी को अयोग्य ठहराया जाना ताबूत में आखिरी कील है. यह लोकतंत्र के लिए काला दिन है. यह मोदी सरकार का सुनियोजित कदम है ताकि संसद में राहुल गांधी की आवाज को बंद कर दिया जाए. हम इससे कानूनी और राजनीतिक रूप से निपटेंगे.

बीजेपी ने कहा, राहुल गांधी को उनके कृत्य की सजा मिली

वहीं, बीजेपी (BJP) ने राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता समाप्त किए जाने के फैसले को अदालत के आदेश का परिणाम बताया और इसे उचित ठहराते हुए शुक्रवार को कहा कि उन्हें उनके कृत्य की सजा मिली है. राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त होने संबंधी अधिसूचना के सार्वजनिक होने के कुछ देर बाद ही संसद भवन परिसर में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा, गाली देने में और आलोचना करने में अंतर होता है. राहुल गांधी गाली दे रहे थे. वह कोई लोकतांत्रिक बहस नहीं कर रहे थे. ओबीसी समाज को गाली देने का काम कर रहे थे. उन्हें इस कृत्य की सजा मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें