…तो कल नये कांग्रेस अध्यक्ष के नाम पर लगेगी मुहर? 23 नेताओं ने लिखा सोनिया को पत्र
congress president, sonia gandhi, rahul gandhi cwc meeting : कांंग्रेस अध्यक्ष पद पर नियुक्ति को लेकर 23 कांग्रेस के नेताओं ने सोनिया गांधी को पत्र लिखा है. पत्र में अध्यक्ष नियुक्ति को लेकर प्रक्रिया शुरू करने की मांग की गई है. माना जा रहा कि कल कांंग्रेस कार्यसमिति की बैठक में इसपर मंथन हो सकता है. हालांकि नया अध्यक्ष कौन होगा, इसपर संशय बरकरार है.
कांंग्रेस अध्यक्ष पद पर नियुक्ति को लेकर 23 कांग्रेस के नेताओं ने सोनिया गांधी को पत्र लिखा है. पत्र में अध्यक्ष नियुक्ति को लेकर प्रक्रिया शुरू करने की मांग की गई है. माना जा रहा कि कल कांंग्रेस कार्यसमिति की बैठक में इसपर मंथन हो सकता है. हालांकि नया अध्यक्ष कौन होगा, इसपर संशय बरकरार है.
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक राज्यसभा में कांंग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद, महासचिव मुकुल वासनिक सहित 23 नेताओं ने सोनिया गांधी को पत्र लिखा है. पत्र में मांग की गई है कि कांंग्रेस प्रेसिडेंट को लेकर प्रक्रिया शुरू की जाए और नया अध्यक्ष जल्द चुना जाए.
इन नेताओं ने लिखा पत्र– कांग्रेस अध्यक्ष को जो पत्र लिखा गया है, उसमें गुलाम नबी आजाद, मुकुल वासनिक, आनंद शर्मा, कपिल सिब्बल, मनीष तिवारी, राज बब्बर और भूपिंदर सिंह हुड्डा जैसे वरिष्ठ नेता शामिल है. इसके अलावा, शशि थरूर, विवेक तन्खा, राजिंदर कौर, पृथ्वीराज चौहान और रेनुका चौधरी भी शामिल है.
पत्र में की गई है ये मांग– कांंग्रेस के नेताओं ने अपने पत्र में कहा है कि कांग्रेस का पुनरुत्थान एक राष्ट्रीय अनिवार्यता है. वहीं पत्र में आगे कहा गया है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय से लेकर ब्लॉक स्तर पर बदलाव करने की जरूरत है. अध्यक्ष के साथ ही ब्लॉक स्तर पर कांग्रेस में बदलाव किया जाए.
राहुल ने अध्यक्ष बनने की मांग ठुकराया- बीते दिनों ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अध्यक्ष बनने की मांग को ठुकरा दिया था, जिसके बाद नये अध्यक्ष को लेकर मांग उठने लगा है. गौरतलब है कि सोनिया गांधी वर्तमान में कांंग्रेस अध्यक्ष है.
वहीं राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने पर कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पार्टी की नीति में विश्वास करने वाला हर व्यक्ति चाहता है कि राहुल गांधी को एक बार फिर से कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालनी चाहिए. सुरजेवाला ने कहा, जिन व्यक्तियों को कांग्रेस की नीति में विश्वास है उनमें 99 प्रतिशत नहीं, 100 प्रतिशत की राय यह है कि राहुल गांधी जी को आगे बढ़कर एक बार फिर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का नेतृत्व करना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा, इसका निर्णय उचित समय पर कांग्रेस कार्यसमिति, राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी करेगी.
Posted By : Avinish Kumar Mishra