Loading election data...

सिलेंडर पर बैठकर कांग्रेस ने किया पेट्रोल – डीजल की महंगाई का विरोध

congress india news कांग्रेस के प्रवक्ता सुप्रियो श्रीनेत और विनीत पूनिया ने सिलेंडर पर बैठकर मीडियो को संबोधित किया. उनके सवालों का जवाब दिया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुप्रिया ने पूछा कि जिस वक्त कांग्रेस की सरकार थी और गैस के दाम बढ़े थे उस वक्त सड़क पर गैस सिलेंडर लेकर बैठनी वाली महिला नेता आज इतनी चुप क्यों हैं. इस सरकार ने गृहणियों का घर चलाना मुश्किल कर दिया है. congress india news today hindi

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2021 5:02 PM
an image

कांग्रेस ने बढ़ी ही पेट्रोल – डीजल की कीमतो को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस कांग्रेस की दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस से अलग थी क्योंकि इसे करने का तरीका अलग था. प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने के लिए कुरसी नहीं लगी थी. सामने रखे थे कुछ गैस सिलेंडर और सिलेंडर के ऊपर ही माइक लगी थी.

कांग्रेस के प्रवक्ता सुप्रियो श्रीनेत और विनीत पूनिया ने सिलेंडर पर बैठकर मीडियो को संबोधित किया. उनके सवालों का जवाब दिया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुप्रिया ने पूछा कि जिस वक्त कांग्रेस की सरकार थी और गैस के दाम बढ़े थे उस वक्त सड़क पर गैस सिलेंडर लेकर बैठनी वाली महिला नेता आज इतनी चुप क्यों हैं. इस सरकार ने गृहणियों का घर चलाना मुश्किल कर दिया है.

Also Read:
शबनम की फांसी पर बोले निर्भया के दोषियों के वकील,ये कैसा इंसाफ

मध्यमवर्गीय परिवार की कमर तोड़ दी है. गैस सिलेंडर की बढ़ी हुई कीमत को लेकर सरकार पर कांग्रेस लगातार निशाना साध रही है. पेट्रोल-डीजल के दामों में भी पिछले कुछ समय से लगातार इजाफा हो रहा है. देश में सभी बड़े शहरों में पेट्रोल की कीमतें 90 रुपये से ऊपर पहुंच चुकी हैं. कुछ स्‍थानों पर तो पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये के पार पहुंच गई हैं.

Also Read: पाकिस्तान लगातार सीजफायर का कर रहा था उल्लंघन, दोनों देशों के DGMO की हॉटलाइन पर हुई बातचीत, पढ़ें किन मुद्दों पर बनी सहमति

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिर्फ पेट्रोल डीजल और गैस सिलेंडर की महंगाई पर ही नहीं सरकार के मीडिया एथिक्स/गाइडलाइन्स पर भी कांग्रेस ने निशाना साधा. उन्होंने कहा, सरकार अभिव्यक्ति की आजादी और बोलने की स्वतंत्रता को दबाने की कोशिश कर रही है. देशद्रोह के मुकदमे इस तरह दर्ज हो रहे हैं जैसे पॉकेटमारी का मुकदमा दर्ज होता है. दिशा रवि के मामले में कोर्ट ने जमानत देते हुए स्पष्ट संकेत दिया है और सरकार के साथ- साथ पुलिस को भी समझाया है.

Exit mobile version