Congress Performance: जानिए 5 राज्यों के चुनावी नतीजों के बाद देश में किस पार्टी के कितने विधायक हैं?

Congress Performance: इस साल संपन्न कराए गए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद देश में प्रमुख विपक्षी दल के रूप में एआईसीसी की भूमिका को चुनौती मिल रही है.

By Samir Kumar | September 7, 2022 9:32 PM

Congress Performance: साल 2022 में हुए संपन्न कराए गए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद देश में प्रमुख विपक्षी दल के रूप में एआईसीसी की भूमिका को चुनौती मिल रही है. बता दें कि पंजाब में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को पीछे करते हुए बड़ी जीत हासिल की है. टीएमसी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल प्रमुख ममता बनर्जी के इस मजाक पर कि कांग्रेस पर निर्भर होने का कोई मतलब नहीं है, पलटवार करते हुए बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के पूरे भारत में 700 विधायक हैं.

ममता बनर्जी पर अधीर रंजन का पलटवार

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने डेटा पोस्ट किया है, जिसमें यह बताया गया है कि देश में किस पार्टी के कितने विधायक हैं. डेटा के अनुसार, कांग्रेस के पास 753 विधायक हैं, जो बीजेपी के बाद दूसरे स्थान पर है, जिसके पास 1,443 विधायक हैं. पंजाब चुनाव ने AAP के विधायकों की गिनती को बढ़ा दिया है और अब अरविंद केजरीवाल की पार्टी के पास 156 विधायक हैं, जो तृणमूल के बाद चौथे स्थान पर है, जिसके पास 236 विधायक हैं.

शशि थरूर ने पोस्ट किया पार्टियों के विधायक का डेटा

इसके बाद, कांग्रेस नेता शशि थरूर ने रविवार को डेटा पोस्ट किया कि देश में किस पार्टी के कितने विधायक हैं. डेटा के अनुसार, कांग्रेस के पास 753 विधायक हैं, जो बीजेपी के बाद दूसरे स्थान पर है, जिसके पास 1,443 विधायक हैं. पंजाब चुनाव ने AAP के विधायकों की गिनती को बढ़ा दिया है और अब अरविंद केजरीवाल की पार्टी के पास 156 विधायक हैं, जो तृणमूल के बाद चौथे स्थान पर है, जिसके पास 236 विधायक हैं.

चुनावी नतीजों पर कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में हुई चर्चा

जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस कार्यसमिति की रविवार को बैठक हुई. इस दौरान पांच राज्यों के चुनावों के नतीजों पर चर्चा हुई. यह स्वीकार करते हुए कि परिणाम चिंता का विषय हैं, कार्य समिति ने अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से पार्टी का नेतृत्व करने का आग्रह किया. यह कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद पार्टी के अंदर बगावत की खबरों के बीच आया है. एएनआई की एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि 23 नेताओं के विद्रोही समूह ने पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए मुकुल वासनिक के नाम का सुझाव दिया था, जिसे ठुकरा दिया गया था.

Also Read: Bharat Jodo Yatra: क्या है भारत जोड़ो यात्रा का मकसद? कांग्रेस को भी जोड़ पाएंगे राहुल गांधी!

Next Article

Exit mobile version