Loading election data...

Congress Presient Election: बड़े नेताओं से समर्थन की उम्मीद नहीं की, बोले थरूर- हर किसी के साथ की जरूरत

Congress Presient Election: तिरुवनंतपुरम में मीडिया से बात करते हुए थरूर ने कहा कि वो चुनाव से पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने तर्क दिया है अगर वो ऐसे करते हैं तो ये उन लोगों के साथ धोखा होगा जो अब तक उनका समर्थन करते आये हैं.

By Agency | October 4, 2022 4:43 PM

Congress Presient Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव प्रचार को लेकर शशि थरूर ने कहा है कि उन्होंने कभी भी पार्टी के बड़े नेताओं से समर्थन नहीं मांगा है और अब भी समर्थन की आस नहीं करते हैं. थरूर ने कहा कि उन्हें सभी लोगों के साथ की जरूरत है. गौरतलब है कि अध्यक्ष पद चुनाव को लेकर शशि थरूर केरल पहुंचे हैं. हालांकि थरूर के बयान से पहले ही केरल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के सुधाकरन साफ कर दिया है कि वो मल्लिकार्जुन खड़गे का को अपना देंगे.

चुनाव से नहीं हटेंगे पीछे: तिरुवनंतपुरम में मीडिया से बात करते हुए थरूर ने कहा कि वो चुनाव से पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने तर्क दिया है अगर वो ऐसे करते हैं तो ये उन लोगों के साथ धोखा होगा जो अब तक उनका समर्थन करते आये हैं. उन्होंने कहा कि वो नागपुर, वर्धा और हैदराबाद में पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिले थे. कार्यकर्ताओं ने उन्हें चुनाव लड़ने और पीछे न हटने का बात कही है.

बड़े नेताओं से समर्थन की उम्मीद नहीं: थरूर ने कहा कि वो पार्टी के बड़े नेताओं से किसी भी तरह के समर्थन की उम्मीद नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो सबका साथ चाहते हैं. थरूर ने कहा कि वो चुनाव से पीछे नहीं हटेंगे क्योंकि जिन लोगों ने उन पर विश्वास किया है ऐसा करने पर उनका विश्वास टूटेगा. थरूर ने यह भी कहा लोगों ने उन पर जो भरोसा किया है वहीं उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है.          

वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुधाकरन ने खड़गे का समर्थन करने का ऐलान किया है इसपर थरूर ने कहा कि लोग अपनी मर्जी और विश्वास के साथ मतदान कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि ये उन्हें फैसला करना है कि वे पार्टी को मजबूत करने और भविष्य की चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए किसे चुनना चाहते हैं. गौरतलब है कि मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में उम्मीदवार हैं. 17 अक्टूबर को मतदान होगा.

Also Read: महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को राहत, बॉम्बे हाईकोर्ट से मिली जमानत, लेकिन नहीं होगी रिहाई

Next Article

Exit mobile version