Loading election data...

CWC Meeting Updates : गुलाम नबी आजाद के आवास पर मनीष तिवारी, शशि थरूर और सिब्बल की बैठक

Congress President, sonia gandhi and rahul gandhi, cwc meeting live news : कांग्रेस कार्यसमिति (CWC Meeting) की बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में कांग्रेस (Congress) के नये अध्यक्ष (President) पर फैसला होगा. बताया जा रहा है कि 22 साल में ऐसा पहली बार होगा जब कांग्रेस (Congress) के सर्वोच्च पद पर कोई गैर गांधी परिवार के शख्स को चुना जाएगा. हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि कांग्रेस के नये अध्यक्ष कौन होंगे. वहीं पार्टी का एक धरा राहुल गांधी (Rahul gandhi) को दोबारा अध्यक्ष बनने की सिफारिश कर रहे हैं. कांंग्रेस अध्यक्ष और सीडब्ल्यूसी मीटिंग से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए पेज पर बने रहिए...

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2020 10:45 PM
an image

मुख्य बातें

Congress President, sonia gandhi and rahul gandhi, cwc meeting live news : कांग्रेस कार्यसमिति (CWC Meeting) की बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में कांग्रेस (Congress) के नये अध्यक्ष (President) पर फैसला होगा. बताया जा रहा है कि 22 साल में ऐसा पहली बार होगा जब कांग्रेस (Congress) के सर्वोच्च पद पर कोई गैर गांधी परिवार के शख्स को चुना जाएगा. हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि कांग्रेस के नये अध्यक्ष कौन होंगे. वहीं पार्टी का एक धरा राहुल गांधी (Rahul gandhi) को दोबारा अध्यक्ष बनने की सिफारिश कर रहे हैं. कांंग्रेस अध्यक्ष और सीडब्ल्यूसी मीटिंग से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए पेज पर बने रहिए…

लाइव अपडेट

गुलाम नबी आजाद के आवास पर मनीष तिवारी, शशि थरूर और सिब्बल की बैठक

कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक खत्म होने के बाद कांग्रेस नेता मनीष तिवारी, शशि थरूर और कपिल सिब्बल गुलाम नबी आजाद के आवास पर पहुंचे हैं. जहां सभी के बीच बैठक हो रही है. बता दें, सोनिया गांधी को पत्र लिखने में इन्हीं नेताओं का नाम सामने आया है. बैठक में राहुल गांधी के बयान पर गुलाम नबी आजाद और सिब्बल नाराज भी हुए थे.

सोनिया गांधी फिलहाल अध्यक्ष पद पर बनी रहेंगी : केएच मुनियप्पा

कांग्रेस नेता और सीडब्ल्यूसी (कांग्रेस वर्किंग कमेटी) सदस्य केएच मुनियप्पा ने कहा, मैडम (सोनिया गांधी) फिलहाल अध्यक्ष पद पर बनी रहेंगी और नये अध्यक्ष के लिए चुनाव जल्द से जल्द होगा जो कार्यसमिति का सर्वसम्मत निर्णय है. केएच मुनप्पा ने कहा, नेतृत्व पर कोई अलग राय नहीं है. गुलाम नबी आजाद जी, मुकुल वासनिक जी और आनंद शर्मा जी ने भी लिखित में दिया है कि नेतृत्व पर कोई विवाद नहीं है.

सोनिया गांधी बनी रहेंगी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष

सोनिया गांधी अभी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी. अगले 6 महीने के भीतर नये अध्यक्ष चुने जाएंगे. कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक 7 घंटे के बाद संपन्न हुई.

सोनिया गांधी को पत्र लिखने वाले नेताओं के खिलाफ हो सकती है कार्रवाई

अंबिका सोनी ने कहा कि पार्टी के नेतृत्व को लेकर सोनिया गांधी को पत्र लिखने वालों के खिलाफ पार्टी संविधान के तहत कार्रवाई की जा सकती है.

पत्र लिखने वाले नेताओं ने कहा, सोनिया-राहुल गांधी के नेतृत्व में पूरा विश्वास

पार्टी नेतृत्व को लेकर सोनिया गांधी को पत्र लिखने वाले नेताओं ने CWC में कहा - संगठन की बेहतरी के लिए कुछ चिंताएं थीं, उन्हें बताने के लिए पत्र लिखा था. सूत्रों के हवाले से खबर है कि उन्होंने कहा, सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में पूरा विश्वास रखें.

गुलाम नबी आजाद पर ओवैसी का तंज, कहा - जो आरोप मुझ पर लगाते थे, आज खुद पर लग गया

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने गुलाम नबी आजाद पर तंज कसते हुए कहा, जो आरोप मुझ पर लगाते थे, आज खुद पर लग गया है. गुलाम नबी साहब मुझ पर यही आरोप लगाते थे. अब आप पर भी यही आरोप लगा है. 45 साल की गुलामी सिर्फ इसलिए? अब ये साबित हो गया है कि जनेऊधारी लीडरशिप का विरोध करने वाला बी-टीम ही कहलाया जाएगा. मुझे उम्मीद है कि मुस्लिम समुदाय के लोग समझेंगे कि कांग्रेस के साथ रहने से क्या होता है.

गांधी नेहरू परिवार का अस्तित्व और उनका राजनीतिक वर्चस्व समाप्त हो गया : उमा भारती

भाजपा नेता उमा भारती ने कहा गांधी नेहरू परिवार का अस्तित्व और उनका राजनीतिक वर्चस्व समाप्त हो गया है. इसलिए अब पद पर कौन रहता है या कौन नहीं इसका महत्व खत्म हो गया है. कांग्रेस को गांधी की ओर वापस लौटना चाहिए, कांग्रेस का नेतृत्व किसी गांधीवादी को करना चाहिए और इन्हें स्वदेशी की ओर लौटना चाहिए जिसमें विदेश का कोई एलीमेंट न हो.

राहुल गांधी ने यह बात कभी नहीं कही कि पत्र बीजेपी के साथ मिलकर लिखा गया : गुलाम नबी

गुलाम नबी आजाद ने सिब्बल ट्वीट पर कहा, राहुल गांधी ने यह बात कभी नहीं कही कि यह पत्र (कांग्रेस नेताओं का सोनिया गांधी को पत्र) बीजेपी के साथ मिलकर लिखा गया। न तो CWC की बैठक में और न ही कहीं बाहर.

सिब्बल के ट्वीट पर रणदीप सुरजेवाला ने कहा, राहुल गांधी ने बीजेपी से साठगांठ की कोई बात नहीं की

सिब्बल के ट्वीट पर कांग्रेस में भारी बवाल शुरू हुआ. राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रतीक्रिया दी है और बताया किराहुल गांधी ने इस तरह की (बीजेपी से साठगांठ) कोई बात नहीं कही है. इस तरह की गलत खबरों से भ्रमित न हों. हमें आपस में या कांग्रेस पार्टी से लड़ने की जगह निरंकुश मोदी सरकार से मिलकर लड़ना चाहिए.

सिद्धारमैया ने सोनिया से राहुल गांधी को अध्यक्ष पद सौंपने की अपील

सिद्धारमैया ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर पार्टी अध्यक्ष बने रहने या फिर राहुल गांधी को अध्यक्ष पद सौंपने की अपील की है.

ऐसी पार्टी को कोई नहीं बचा सकता : शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, जब सिंधिया जी ने आवाज उठाई, तो उन पर बीजेपी के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया गया. अब जब गुलाम नबी आजाद और कपिल सिब्बल जैसे नेता पूर्णकालिक पार्टी अध्यक्ष की मांग कर रहे हैं, तो उन पर भी बीजेपी के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया जा रहा है. ऐसी पार्टी को कोई नहीं बचा सकता.

वरिष्ठ नेताओं को पत्र लिखने से बचना चाहिए- पटेल

कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल ने सीडब्ल्यूसी की बैठक में कहा कि वरिष्ठ नेताओं को अध्यक्ष को लेकर पत्र लिखने से बचना चाहिए. पटेल ने इसके साथ ही राहुल गांधी को दोबारा अध्यक्ष पद संभालने के लिए कहा.

सिब्बल ने लिया ट्वीट वापस

बता दें कि राहुल गांधी पर आरोप लगाने के बाद कपिल सिब्बल ने अपना ट्वीट वापस ले लिया है. सिब्बल ने कहा कि राहुल जी ने खुद मुझे बताया कि उन्होंने बीजेपी से जुड़े कोई बयान नहीं दिया, इसलिए हम अपने पुरानी बातों को वापस ले रहे हैं.

प्रियंका भी नाराज

लेटर लीक मामले में प्रियंका गांधी ने भी नाराजगी जताई है. इंडिया टुडे के मुताबिक प्रियंका ने बैठक में नारजगी जाहिर की.

राहुल के खिलाफफ सिब्बल ने खोला मोर्चा

राहुल गांधी द्वारा लेटर लिखने वाले नेताओं के खिलाफ दिए गये बयान पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने मोर्चा खोल दिया है. सिब्बल ने ट्वीट कर कहा कि जोरोप लगाये गये वो गलत है.

पूर्व अध्यक्ष ने उठाया सवाल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी में नेतृत्व के मुद्दे पर सोनिया गांधी को पत्र लिखने वाले नेताओं पर निशाना साधा और कहा कि जब पार्टी राजस्थान एवं मध्य प्रदेश में विरोधी ताकतों से लड़ रही थी और सोनिया गांधी अस्वस्थ थीं तो उस समय ऐसा पत्र क्यों लिखा गया. सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में कहा कि जब हम राजस्थान एवं मध्य प्रदेश में विरोधी ताकतों से लड़ रहे थे और सोनिया अस्वस्थ थीं तो उस समय यह पत्र क्यों लिखा गया?

लेटर लीक पर राहुल नाराज

लेटर लीक पर राहुल गांधी नाराज बताए जा रहे हैं. एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में राहुल ने कहा कि चिट्ठी उस वक्त लिखी गई जब अध्यक्ष बीमार थी.

राहुल गांधी ने बोलना शुरू किया

सीडब्ल्यूसी की बैठक में राहुल गांधी ने बोलना शुरू कर दिया है. एनडीटीवी के अनुसार इस बैठक में राहुल ने लेटर बम पर सवाल उठाया है.

राहुल संभाले कांग्रेस- एंटनी

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार वरिष्ठ कांंग्रेस नेता एके एंटनी ने सीडब्ल्यूसी की बैठक में कहा कि राहुल गांधी को अब पार्टी की कमान संभालनी चाहिए.

वेणुगोपाल ने शुरू किया संबोधन

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में सबसे पहले संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बोलना शुरू किया. एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार वेणुगोपाल ने अपने संबोधन में सोनिया को अध्यक्ष पद पर बने रहने की बात कही.

48 सदस्य शामिल

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में 48 सदस्य शामिल हैं. बैठक में कांग्रेस शासित राज्यों के सीएम भी शामिल हैं.

बैठक शुरू

कांंग्रेस कार्यसमिति की बैठक शुरू हो गई है. बैठक में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शामिल हैं. बताया ज रहा है कि बैठक में सोनिया गांधी इस्तीफा दे सकती हैं.

बैठक से पहले पार्टी दफ्तर के बाहर जुटे कार्यकर्ता

कुछ देर बाद सीडब्ल्यूसी की बैठक होनी वाली है. इसी बीच इंडिया टुडे के मुताबिक कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता पार्टी मुख्यालय 24 अकबर रोड पर पहुंच गए हैं.

बीजेपी ने साधा निशाना

यूपी कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि जबसे इंदिरा गांधी ने कांग्रेस 'I' मतलब कांग्रेस इंदिरा बनाई तबसे साफ है अध्यक्ष उनके परिवार का ही कोई बनेगा. देश की जनता जानती है सोनिया गांधी नहीं तो राहुल गांधी, राहुल गांधी नहीं तो प्रियंका गांधी वाड्रा. इसी परिवार के बीच घूमकर रह जाना है.

गहलोत का बयान, राहुल का करें समर्थन

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरपयोग कर रही है. गहलोत ने आगे कहा कि सभी कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी का सोशल मीडिया पर सपोर्ट करें.

गहलोत ने जताया सोनिया पर विश्वास

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने अपने ट्वीट में कहा कि माननीय अध्यक्ष को 23 वरिष्ठ नेताओं द्वारा पत्र लिखे जाने की खबरें अविश्वसनीय है और अगर यह सच है तो दुर्भाग्यपूर्ण है. मीडिया में इस खबर की जाने की कोई आवश्यकता नहीं है. गहलोत ने कहा कि मेरा दृढ़ता से मानना है कि इस निर्णायक मोड़ पर सोनिया गांधी को पार्टी का नेतृत्व करते रहना चाहिए. लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई अभी लड़नी है. सोनिया गांधी ने पार्टी की चुनौतियों को अपने सिर पर लिया है, लेकिन फिर भी उन्होंने पद छोड़ने का मन बना लिया तो राहुल गांधी को आगे आकर कांग्रेस अध्यक्ष बनना चाहिए, क्योंकि इस समय देश और संविधान को बचाने की सबसे बड़ी चुनौती है.

कभी सोनिया के थे सबसे करीबी

23 नेताओं द्वारा लिखे गए पत्र में चौंकाने वाली बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि इनमें सभी सीनियर नेता कभी गांधी परिवार के सबसे करीबी रह चुके हैं. पार्टी हाईकमान इन नेताओं द्वारा पत्र लिखने से सकते में है.

कांग्रेस में दो फाड़

कांग्रेस कार्य समिति (Congress Working Committee) की बैठक के पहले पार्टी, अध्यक्ष पद पर दो फाड़ में बंटी हुई नजर आ रही है. अधीर रंजन चौधरी समेत कांग्रेस के कई नेता सोनिया गांधी को अध्यक्ष पद पर बने रहने की अपील की है, वहीं कई नेता राहुल गांधी को फिर से पार्टी की कमान थामने की मांग कर रहे हैं.

मीटिंग से पहले राहुल ने किया ये ट्वीट

सीडब्ल्यूसी की मीटिंग से पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल ने ट्वीट कर लिखा कि 1 नौकरी, 1000 बेरोज़गार, क्या कर दिया देश का हाल.

सोनिया दे सकती हैं इस्तीफा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज सीडब्ल्यूसी की बैठक में सोनिया गांधी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकती हैं. सोनिया गांधी के इस्तीफे के बाद नये अध्यक्ष चुनाव को लेकर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. माना जा रहा है कि आज अंतरिम अध्यक्ष पर फैसला हो जाएगा

23 नेताओं ने लिखा पत्र

कांग्रेस अध्यक्ष को नये अध्यक्ष चुनने के लिए 23 नेताओं ने पत्र लिखा है. इनमें गुलाम नबी आजाद, मुकुल वासनिक, आनंद शर्मा, कपिल सिब्बल, मनीष तिवारी, राज बब्बर और भूपिंदर सिंह हुड्डा जैसे वरिष्ठ नेता शामिल है. इसके अलावा, शशि थरूर, विवेक तन्खा, राजिंदर कौर, पृथ्वीराज चौहान और रेनुका चौधरी भी शामिल है.

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Exit mobile version