Congress President: 26 अक्टूबर को कार्यभार संभालेंगे मल्लिकार्जुन खड़गे, BJP के मिशन 2024 को देंगे टक्कर

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में भारी जीत मिलने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में जहां अपने साथी और चुनाव में प्रतिद्वंद्वी शशि थरूर को बधाई दी, वहीं उन्होंने बीजेपी के 2024 मिशन को टक्कर देने और केंद्र में सरकार बनाने का लक्ष्य रखा है.

By ArbindKumar Mishra | October 19, 2022 5:54 PM
an image

कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 26 अक्टूबर को कार्यभार संभालेंगे. इसकी जानकारी कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने दी. जीत के बाद खड़गे ने अपने पहले प्रेस कांन्फ्रेंस में चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी शशि थरूर को बधाई दी और बीजेपी के मिशन 2024 को चुनौती भी दी.

कांग्रेस अध्यक्ष बनते ही खड़गे ने बीजेपी को ललकारा

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में भारी जीत मिलने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में जहां अपने साथी और चुनाव में प्रतिद्वंद्वी शशि थरूर को बधाई दी, वहीं उन्होंने बीजेपी के 2024 मिशन को टक्कर देने और केंद्र में सरकार बनाने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने कहा, मैं अपने साथी शशि थरूर को भी बधाई देना चाहता हूं. मैं उनसे मिला और चर्चा की कि पार्टी को कैसे आगे बढ़ाया जाए. मैं सभी पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से सोनिया गांधी को धन्यवाद देना चाहता हूं. उनके नेतृत्व में हमने केंद्र में दो बार अपनी सरकार बनाई.

Also Read: Congress New President: राहुल गांधी ने नये अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को जीत पर बधाई दी, कह दी बड़ी बात

मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र सरकार पर हमला

कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा, सरकार देश में नफरत फैला रही है. पूरा देश राहुल गांधी के संघर्ष से जुड़ रहा है.

कांग्रेस ने लोकतंत्र को मजबूत किया

अपने पहले प्रेस वार्ता में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, कांग्रेस ने लगातार लोकतंत्र को मजबूत किया है. उन्होंने कहा, कांग्रेस ने संविधान की रक्षा की. खड़गे ने सोनिया गांधी का इस मौके पर आभार व्यक्त किया और कहा, मैं सोनिया गांधी का आभार व्यक्त करता हूं, उन्होंने अपने खून पसीने से पार्टी को सींचा है.

कांग्रेस में कोई बड़ा या छोटा नहीं : खड़गे

कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, हम सभी को पार्टी के कार्यकर्ताओं की तरह काम करना है. उन्होंने आगे कहा, पार्टी में कोई भी बड़ा या छोटा नहीं होता है. खड़गे ने कहा, हमें सांप्रदायिकता की आड़ में लोकतांत्रिक संस्थाओं पर हमला करने वाली फासीवादी ताकतों के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना होगा.

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में खड़गे ने दर्ज की धमाकेदार जीत

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को पार्टी के नये अध्यक्ष निर्वाचित किया गया. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी शशि थरूर को 6,825 मतों के अंतर से पराजित किया. कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने मल्लिकार्जुन खड़गे को निर्वाचित घोषित किया. उन्होंने बताया कि खड़गे को 7,897 वोट मिले तथा थरूर को 1,072 वोट हासिल हुए.

Exit mobile version