CWC की बैठक आज, कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर हो सकता है फैसला, मनमोहन और खड़गे रेस में सबसे आगे
congress president, sonia gandhi and rahl gandhi, cwc meeting : लंबे इंतजार क बाद आज कांंग्रेस अध्यक्ष पर फैसला होने की संभावनाएं है. कांग्रेस पार्टी की सर्वोच्च इकाई सीडब्ल्यूसी की बैठक में आज नये कांंग्रेस अध्यक्ष के चुनाव पर चर्चा होगी. इससे पहले बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकती हैं.
Congress President news : लंबे इंतजार क बाद आज कांंग्रेस अध्यक्ष पर फैसला होने की संभावनाएं है. कांग्रेस पार्टी की सर्वोच्च इकाई सीडब्ल्यूसी की बैठक में आज नये कांंग्रेस अध्यक्ष के चुनाव पर चर्चा होगी. इससे पहले बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकती हैं.
कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि आज कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक वर्चुअल आयोजित की जाएगी. वहीं बैठक से पहले सीडब्ल्यूसी के 5 नेता ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर नये अध्यक्ष का चुनाव कराने के लिए कहा. इन नेताओं में गुलाम नबी आजाद, मुकुल वासनिक और आनंद शर्मा भी शामिल हैं.
इन नेताओं के नाम पर हो सकता है विचार– राहुल गांधी के अध्यक्ष नहीं बनने की सूरत में पार्टी के पास मनमोहन सिंह, मल्लिकार्जुन खड़गे और अशोक गहलोत जैसे वरिष्ठ नेता हैं तो शशि थरूर, मनीष तिवारी, सचिन पायलट, मिलिंद देवड़ा जैसे युवा नेताओं को भी मौका दे सकती है. वहीं पार्टी का एक धरा राहुल गांधी को ही मनाने पर जोर दे रहे हैं. इन नेताओं का मानना है कि राहुल ही कांग्रेस में एकजुटता रख सकती है.
23 नेताओं ने लिखा पत्र- कांग्रेस अध्यक्ष को नये अध्यक्ष चुनने के लिए 23 नेताओं ने पत्र लिखा है. इनमें गुलाम नबी आजाद, मुकुल वासनिक, आनंद शर्मा, कपिल सिब्बल, मनीष तिवारी, राज बब्बर और भूपिंदर सिंह हुड्डा जैसे वरिष्ठ नेता शामिल है. इसके अलावा, शशि थरूर, विवेक तन्खा, राजिंदर कौर, पृथ्वीराज चौहान और रेनुका चौधरी भी शामिल है.
सोनिया दे सकती हैं इस्तीफा- मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज सीडब्ल्यूसी की बैठक में सोनिया गांधी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकती हैं. सोनिया गांधी के इस्तीफे के बाद नये अध्यक्ष चुनाव को लेकर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. माना जा रहा है कि आज अंतरिम अध्यक्ष पर फैसला हो जाएगा.
Posted By : Avinish Kumar Mishra