13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव 17 अक्टूबर को, जानिए किस दिन होगी काउंटिंग

Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव 17 अक्टूबर को होगा. जबकि, 19 अक्टूबर को मतगणना होगी. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर अधिसूचना 22 सितंबर को जारी होगी.

Congress President Election: कांग्रेस के नये अध्यक्ष को लेकर होने वाले चुनाव से जुड़ी एक अहम खबर सामने आ रही है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव 17 अक्टूबर को होगा. जबकि, 19 अक्टूबर को मतगणना होगी. कांग्रेस की शीर्ष नीति निर्धारक इकाई कांग्रेस कार्य समिति (Congress Working Committee) की बैठक फिलहाल जारी है.

22 सितंबर को जारी होगी अधिसूचना

सूत्रों के हवाले से सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर अधिसूचना 22 सितंबर को जारी होगी. सूत्रों ने बताया कि चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 24 सितंबर को आरंभ होगी और इसकी आखिरी तिथि 30 सितंबर होगी. कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में इस चुनाव कार्यक्रम को मंजूरी दी गई. सीडब्ल्यूसी ने पिछले साल जिस कार्यक्रम को मंजूरी दी थी, उसके मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया 21 अगस्त से 20 सितंबर के बीच पूरी की जानी थी.

सोनिया गांधी अभी संभाल रही है अंतरिक अध्यक्ष की कमान

बता दें कि राहुल गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर सोनिया गांधी पार्टी की कमान संभाल रही हैं. कुछ पार्टी नेताओं की माने तो राहुल गांधी अपने इस रुख पर कायम हैं कि वह कांग्रेस अध्यक्ष नहीं बनेंगे. सूत्रों की मानें तो अक्टूबर में पार्टी को पूर्णकालिक अध्यक्ष मिल जाना चाहिए. इधर, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कई नेता सार्वजनिक रूप से राहुल गांधी से पार्टी अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी संभालने की अपील कर रहे हैं, हालांकि इस मुद्दे पर अनिश्चितता बरकरार है.

भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी में जुटी कांग्रेस

कांग्रेस इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी कर रही है. इस यात्रा के दौरान करीब पांच महीने में दक्षिण में कन्याकुमारी से लेकर उत्तर में कश्मीर तक 3,570 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी. यह 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से होकर गुजरेगी. साथ ही विभिन्न राज्यों में छोटे स्तर पर भारत जोड़ो यात्राएं निकाली जाएंगी.

Also Read: Explainer: क्या है कांग्रेस का G-23, इससे जुड़े नेता क्यों छोड़ रहे गांधी-परिवार का साथ?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें