21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Congress President Election: चुनाव से पहले उड़ी अफवाह पर सामने आया खड़गे का बयान, जानिए पूरा मामला

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए गांधी परिवार का ऑफिशियल कैंडिडेट के सवाल पर जवाब देते हुए खड़गे ने कहा कि यह अफवाह जानबूझकर फैलाई गयी है. साथ ही उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य कांग्रेस पार्टी की बदनामी करने का है. उन्होंने बताया कि सोनिया गांधी ने अध्यक्ष पद चुनाव में हिस्सा लेने से मना कर दिया.

Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए तारीखें नजदीक आ रही है. मैदान में दो उम्मीदवार खड़े है. मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच होने वाले इस मुकाबले में शुरुआत से ही खड़गे मजबूत दिख रहे है. ऐसे में इस चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारी में इन दिनों कई तरह के अफवाह उड़ रहे है. पिछले दिनों ऐसी ही एक अफवाह उड़ी कि खड़गे की उम्मीदवारी का समर्थन सोनिया गांधी ने किया है. ऐसे में अफवाह को फैलते देख खड़गे मंगलवार को मीडिया के सामने आए और इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया.

‘पार्टी की बदनामी करने का है उद्देश्य’

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए गांधी परिवार का ऑफिशियल कैंडिडेट के सवाल पर जवाब देते हुए खड़गे ने कहा कि यह अफवाह जानबूझकर फैलाई गयी है. साथ ही उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य कांग्रेस पार्टी की बदनामी करने का है. उन्होंने बताया कि सोनिया गांधी ने साफ तौर पर अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव में हिस्सा लेने से मना कर दिया है. साथ ही ना ही किसी उम्मीदवार के समर्थन में उतरेंगी. ऐसे में यह अफवाह पूरी तरह से गलत है.

अफवाह पूरी तरह से निराधार और गलत

मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि कई जगह ऐसी भी अफवाह चल रही है कि सोनिया गांधी ने मेरे नाम का सुझाव दिया है. यह पूरी तरह से निराधार और गलत है. उन्होंने कहा कि मैंने कभी भी ऐसा नहीं कहा. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी के तरफ से शुरुआत में ही स्पष्ट किया जा चुका था कि इस बार गांधी परिवार का कोई भी सदस्य चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लेगा. ऐसे में ऐसी अफवाह फैलाकर पार्टी की छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है.

Also Read: झारखंड में कोयला माफियाओं की मदद कर रहे हैं पुलिस अधिकारी, अवैध खनन पर ED ने मांगी रिपोर्ट

17 को वोटिंग, 19 अक्टूबर को परिणाम

बता दें कि अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 22 सितंबर को अधिसूचना जारी की गयी थी. बता दें कि चुनाव के लिए 17 अक्टूबर को वोटिंग प्रक्रिया होनी है, जबकि 19 अक्टूबर को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे. बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा केरल से सांसद शशि थरूर भी उम्मीदवार है. ऐसे में दोनों के बीच कांटेदार मुकाबला होने की उम्मीद जतायी जा रही है. लेकिन इस चुनाव में खड़गे आगे और मजबूत बताए जा रहे है इसके पीछे का कारण उनका गांधी परिवार का करीबी होना बताया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें