9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Congress President Election: मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कांग्रेस अध्यक्ष के चुनावी रण में क्यों उतरे

Congress President Election: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने अध्यक्ष पद के लिए मेरे नामांकन का समर्थन किया है.

Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को कहा कि वह इस चुनाव में किसी के विरोध में नहीं, बल्कि पार्टी को मजबूत करने के लिए उतरे हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मेरे नामांकन का समर्थन किया है. पार्टी के कई नेताओं ने मुझसे कहा कि मुझे चुनाव लड़ना चाहिए. उन्हीं के प्रोत्साहन से मैं आज चुनाव लड़ रहा हूं.

G23 को लेकर कही ये बात

कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पार्टी में अब कोई G23 कैंप नहीं है. G23 के सभी नेता एकजुट रहने और भाजपा-आरएसएस के खिलाफ लड़ने के लिए साथ मिलकर काम करना चाहते हैं. यही कारण है कि वे मेरा समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं केवल एक दलित नेता के रूप में चुनाव नहीं लड़ रहा हूं. मैं एक कांग्रेस नेता के रूप में चुनाव लड़ रहा हूं. बताते चलें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए कई दिनों तक चली खींचतान के बाद अब मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर आमने-सामने हैं.


मैं हमेशा अपनी विचारधारा और नैतिकता के लिए लड़ता रहा हूं

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि एक व्यक्ति, एक पद के सिद्धांत के तहत मैंने राज्यसभा में विपक्ष के नेता के पद से नामांकन के दिन इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि मैंने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर चुनाव अभियान शुरू किया है. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने कहा कि मैं हमेशा अपनी विचारधारा और नैतिकता के लिए लड़ता रहा हूं. मेरा बचपन संघर्षों से भरा रहा और मैं कई सालों तक विपक्ष का नेता, मंत्री और विधायक रहा हूं. उन्होंने कहा कि मैं अब फिर से लड़ना चाहता हूं और उसी नैतिकता व विचारधारा को आगे ले जाने का प्रयास करूंगा.

Also Read: Congress President Election: शशि थरूर ने दिये बड़े संकेत, कहा- खड़गे को बड़े नेताओं का समर्थन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें