18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Congress President Election: खड़गे बोले, सोनिया गांधी और मुझे बदनाम करने के लिए फैलाई जा रही अफवाह

Congress President Election: कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को लखनऊ में कहा कि सोनिया गांधी ने स्पष्ट कहा है कि वह पार्टी के चुनावों में हिस्सा नहीं लेंगी और न ही वह किसी उम्मीदवार के समर्थन में आएंगी.

Congress President Election: कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को लखनऊ में कहा कि पार्टी के साथ सोनिया गांधी और मुझे बदनाम करने के लिए अफवाह फैलाई जा रही है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने स्पष्ट कहा है कि वह पार्टी के चुनावों में हिस्सा नहीं लेंगी और न ही वह किसी उम्मीदवार के समर्थन में आएंगी.

मैं गांधी परिवार का प्रत्याशी नहीं: खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह भी साफ किया कि वह कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव में गांधी परिवार के प्रत्याशी नहीं हैं. उन्होंने साथ ही कहा कि अध्यक्ष पद के चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी शशि थरूर से वह अपनी कोई तुलना नहीं करना चाहते है. खड़गे ने कहा कि वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं, कार्यकर्ताओं और प्रतिनिधियों की इच्छा का सम्मान करते हुए वह जनता की लड़ाई लड़ने और कांग्रेस की विचारधारा को बचाने के लिए अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे हैं. क्योंकि, आरएसएस और बीजेपी लोगों पर अपनी विचारधारा थोप रहे हैं.


सोनिया से आश्वासन मिलने संबंधी सवाल के जवाब पर खड़गे बोले…

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में यूपी से समर्थन जुटाने के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे मंगलवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों को संबोधित भी किया. मल्लिकार्जुन खड़गे जब पत्रकारों ने सवाल किया कि उन्हें अपनी उम्मीदवारी के लिए सोनिया गांधी से कोई आश्वासन मिला है? इस पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने कहा कि उनके खिलाफ फैलाये जा रहे इस झूठ की वह निंदा करते हैं.

राहुल और सोनिया गांधी नहीं लड़ना चाहते अध्यक्ष पद का चुनाव

कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने स्पष्ट कर दिया था कि वह इस चुनाव में शामिल नहीं होना चाहते हैं. खड़गे ने कहा कि उन्होंने जब नामांकन किया तो राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा कर रहे थे और सोनिया गांधी भी यहां नहीं थी. न ही दोनों ने किसी उम्मीदवार से मुलाकात की. खड़गे ने भरोसा जताते हुए कहा कि वह कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव जीतेंगे.

Also Read: Ujjain Mahakal Corridor: महाकाल लोक राष्ट्र को समर्पित, PM मोदी के भाषण की बड़ी बातें यहां जानें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें