Congress: खड़गे बोले- राहुल गांधी में कांग्रेस को एकजुट और मजबूत करने की क्षमता, संभाले अध्यक्ष पद

Congress President Election: कांग्रेस के नये अध्यक्ष के चुनाव का कार्यक्रम रविवार को जारी कर दिया गया, जिसके मुताबिक 24 सितंबर से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आरंभ होगी और एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को चुनाव होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2022 7:35 PM

Congress President Election: कांग्रेस के नये अध्यक्ष के चुनाव का कार्यक्रम रविवार को जारी कर दिया गया, जिसके मुताबिक 24 सितंबर से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आरंभ होगी और एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को चुनाव होगा. पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की ऑनलाइन बैठक में कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण की ओर से पेश चुनाव कार्यक्रम को मंजूरी दी गई. इस बीच राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की मांग तेज हो गई है.

कांग्रेस को एकजुट और मजबूत कर सकते हैं राहुल गांधी: खड़गे

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को कहा कि राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व करना चाहिए, क्योंकि उनमें पार्टी को संकट से उबारने की क्षमता है. एएनआई से बात करते हुए खड़गे ने कहा कि आज कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव को लेकर पूरी स्थिति स्पष्ट हो गई है. उन्होंने कहा कि मेरी अपनी निजी राय है और यह सभी कार्यकर्ताओं की भावना है कि राहुल गांधी को इस समय कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व करना चाहिए और उन्हें पार्टी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी को स्वीकार कर लेना चाहिए. खड़गे ने कहा कि राहुल गांधी अकेले ऐसे नेता हैं जो कांग्रेस को उठा सकते हैं. वह पार्टी को एकजुट और मजबूत कर सकते हैं. केवल उन्हीं में भारत जोड़ो कार्यक्रम में भी लोगों को इकट्ठा करने की क्षमता है.

19 अक्टूबर को मतगणना के बाद घोषित किया जाएगा परिणाम

इससे पहले सीडब्ल्यूसी की आज करीब 30 मिनट की बैठक के बाद पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने संवाददाताओं को बताया कि चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 24 सितंबर को आरंभ होगी और इसकी आखिरी तिथि 30 सितंबर होगी और इस अवधि के दौरान सुबह 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक नामांकन दाखिल किये जा सकेंगे. उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच 1 अक्टूबर को होगी, जबकि नामांकन पत्र 8 अक्टूबर तक वापस लिये जा सकते हैं. मिस्त्री ने कहा कि एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को चुनाव होगा. उन्होंने कहा कि मतदान सुबह 10 बजे से अपराह्न चार बजे तक होगा और 19 अक्टूबर को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा.

Also Read: कांग्रेस को फिर लगा बड़ा झटका, आजाद के बाद तेलंगाना में पूर्व सांसद ने सौंपा इस्तीफा

Next Article

Exit mobile version