Congress President Election: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे बुधवार को पार्टी के अध्यक्ष निर्वाचित हुए. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी शशि थरूर को 6,825 मतों के अंतर से पराजित किया. उन्हें ऐसे समय पर पार्टी की कमान मिली है, जब कांग्रेस 137 साल के अपने इतिहास में अब तक के सबसे चुनौतीपूर्ण दौर का सामना कर रही है. करीब 24 साल बाद गांधी परिवार के बाहर का कोई नेता देश की सबसे पुरानी पार्टी का अध्यक्ष बना है.
गांधी परिवार के विश्वस्त कर्नाटक निवासी खरगे सोनिया गांधी की जगह लेंगे, जिन्होंने करीब दो दशक तक पार्टी का नेतृत्व किया. कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने खरगे को जीत का प्रमाणपत्र सौंपा. 80 वर्षीय मल्लिकार्जुन खड़गे 26 अक्तूबर को पदभार संभालेंगे. खड़गे की जीत की घोषणा के कुछ देर बाद सोनिया गांधी व प्रियंका गांधी वॉड्रा दिल्ली स्थित उनके आवास पहुंच कर उन्हें बधाई दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी व कई अन्य नेताओं ने भी खरगे को बधाई दी.
Also Read: मल्लिकार्जुन खड़गे बने कांग्रेस के नए अध्यक्ष, शशि थरूर ने दी बधाई, राहुल-प्रियंका को भी दिया धन्यवाद
मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस अध्यक्ष बनने वाले एस निजालिंगप्पा के बाद कर्नाटक के दूसरे नेता व बाबू जगजीवन राम के बाद इस पद पर पहुंचने वाले दूसरे दलित नेता भी हैं. लगातार नौ बार विधायक व दो बार लोकसभा सांसद रहे मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपना सियासी सफर गृह जिले गुलबर्ग में यूनियन नेता के रूप में शुरू किया था. वह कर्नाटक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष, कर्नाटक कांग्रेस कमेटी के प्रमुख, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में में भी कार्य कर चुके हैं.
1. कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नये सिरे से ऊर्जा का संचार करना
2. बतौर अध्यक्ष स्वतंत्र निर्णय लेते हुए दिखना
3. पार्टी में संगठनात्मक सुधार पर देना होगा जोर
4. पार्टी के अंदर पीढ़ीगत खाई को पाटना
5 . विपक्षी दलों को करना होगा एकजुट
-6,825 मतों से खरगे ने थरूर को किया पराजित