Congress Presidential Poll पर बोले शशि थरूर- खड़गे कांग्रेस के टॉप 3 नेताओं में, लेकिन नहीं ला सकते बदलाव

Congress President Election: शशि थरूर ने कहा कि किसी भी कांग्रेस अध्यक्ष के लिए गांधी परिवार से दूरी बनाना मूर्खता होगी. वे हमारे साथ, पार्टी के साथ अटूट रूप से जुड़े हुए हैं.

By Samir Kumar | October 2, 2022 5:10 PM
an image

Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अपने कैंपेन की शुरुआत करने के लिए शशि थरूर रविवार को नागपुर पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन उनके दुश्मन नहीं है. शशि थरूर ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव युद्ध नहीं है. यह हमारी पार्टी के भविष्य का चुनाव है. शशि थरूर ने कहा कि खड़गे जी कांग्रेस पार्टी के टॉप 3 नेताओं में आते हैं. लेकिन, उनके जैसे नेता बदलाव नहीं ला सकते और वे पार्टी के भीतर मौजूदा व्यवस्था को जारी रखेंगे. पार्टी कार्यकर्ताओं की उम्मीद के मुताबिक बदलाव लाऊंगा.

कांग्रेस में बदलाव के लिए आया हूं: थरूर

कांग्रेस अध्यक्ष पद के प्रत्याशी शशि थरूर ने इसके साथ ही कहा कि किसी भी पार्टी चीफ के लिए गांधी परिवार से दूरी बनाना मूर्खता होगी. वे हमारे साथ, पार्टी के साथ अटूट रूप से जुड़े हुए हैं. शशि थरूर ने कहा कि पिछले कुछ सालों से कार्यकर्ताओं से मैंने सुना कि हमारी पार्टी में बदलाव नहीं होगा, तो हम आगे कैसे बढ़ेंगे? इसलिए मैं आगे आया. उन्होंने कहा कि 2014 और 2019 में हमारी पार्टी को केवल 19 फीसदी वोट मिलें. अगर हम इस वोट को नहीं बढ़ाएंगे तो 2024 में अधिक वोट कैसे आएंगे.


शशि थरूर ने वर्धा में सेवाग्राम कुटिया का दौरा किया

इससे पहले, महात्मा गांधी के 153वीं जयंती के अवसर पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने वर्धा में सेवाग्राम कुटिया का दौरा किया. उन्होंने कहा कि उनके और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच दोस्ताना मुकाबला है. हमारे कई लक्ष्य हैं और हम समर्थन मांग रहे हैं. पार्टी में बदलाव चाहने वाले कई कार्यकर्ताओं ने मुझे चुनाव लड़ने के लिए कहा है. मैं युवाओं की आवाज बनना चाहता हूं. मैं अपना अच्छा हिसाब दूंगा. मैं मानता हूं कि कांग्रेस हाईकमान ने जो तय किया कि हम चुनाव करवाकर ही पार्टी के भविष्य को तय करेंगे, यह बहुत अच्छा निर्णय है.

Also Read: Congress President Election: मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कांग्रेस अध्यक्ष के चुनावी रण में क्यों उतरे

Exit mobile version