Congress President Election: शशि थरूर ने कहा, कांग्रेस में कार्यकर्ताओं को सुनने की जरूरत, चुनाव सही मौका
Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर ने रविवार को कहा, मेरा मानना है कि पार्टी में कार्यकर्ताओं को सुनने की जरूरत है और यह चुनाव एक सही मौका है.
Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर ने रविवार को कहा कि हमारी पार्टी पिछले कुछ वर्षों से मुश्किल दौर से गुजर रही है. उन्होंने कहा कि एक बहुत प्रसिद्ध और अनुभवी नेता ने हाल ही में हमें छोड़ दिया, इसलिए मुझे लगा कि कुछ सही नहीं है. शशि थरूर ने कहा, मेरा मानना है कि पार्टी में कार्यकर्ताओं को सुनने की जरूरत है और यह चुनाव एक सही मौका है.
कांग्रेस पार्टी में विकेंद्रीकरण पर दिया जोर
शशि थरूर ने पार्टी में विकेंद्रीकरण पर जोर देते हुए कहा कि यह इसलिए जरूरी है, ताकि सारे निर्णय दिल्ली से ही नहीं लिए जाएं. उन्होंने पार्टी के अपने कुछ साथियों पर पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव में नेतागीरी करने का भी आरोप लगाया. थरूर ने कहा कि अगर किसी के मन में कोई डर या संदेह हो, तो उनके लिए पार्टी का यह स्पष्टीकरण काफी है कि अध्यक्ष पद के लिए गुप्त मतदान होगा. शशि थरूर ने कहा कि गांधी परिवार कांग्रेस के साथ पिछली एक सदी से जुड़ा है और उनका खून हमारे डीएनए में है.
Our party has been going through difficulties over past few yrs. A very famous & experienced leader left us recently, so I felt that something isn't right… I believe that workers need to be listened to; this poll is a perfect opportunity: Congress Pres candidate Shashi Tharoor pic.twitter.com/ieb4i7w7Wc
— ANI (@ANI) October 16, 2022
खड़गे साहब वरिष्ठ नेता: थरूर
इससे पहले, लखनऊ में अपनी बात रखते हुए कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे साहब वरिष्ठ नेता हैं. अगर, वे अध्यक्ष पद का चुनाव जीतेंगे, तो हम सब उनके साथ सहयोग करेंगे और काम करेंगे. कांग्रेस के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर ने कहा कि पार्टी हमारा घर और हमारा परिवार है.
सभी के अंदर चुनाव को लेकर उत्साह: गहलोत
वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में कहा कि हम सब इस अध्यक्ष पद के चुनाव का हिस्सा बनेंगे. सभी के अंदर चुनाव को लेकर उत्साह है. यह एक नई शुरूआत होगी. अशोक गहलोत ने कहा कि सेनिया गांधी और राहुल गांधी ने बहुत बड़ा त्याग किया यह कह कर कि कांग्रेस के परिवार से कोई भी अध्यक्ष नहीं बनेगा, यह कहने के लिए हिम्मत चाहिए.