कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव से पीछे हटेंगे शशि थरूर ? नामांकन वापस लेने पर सियासी अटकलें तेज

शशि थरूर से जब उनके नामांकन वापस लेने की खबरों पर पूछा गया, तो उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया. उन्होंने संवाददातों के साथ बातचीत में कहा, ये अफवाहें कि मैं नामांकन वापस लेने जा रहा हूं.

By ArbindKumar Mishra | October 7, 2022 6:19 AM
an image

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में अब चंद दिन शेष रह गये हैं. इस पद के लिए शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खगड़े के बीच सीधा मुकाबला है. लेकिन इस बीच थरूर के नामांकन वापस लेने की अटकलें तेज हो गयी हैं. अगर ऐसा होता है, अध्यक्ष पद के लिए केवल खगड़े की रह जायेंगे.

शशि थरूर ने नामांकन वापस लेने की अटकलों पर दिया बयान

शशि थरूर से जब उनके नामांकन वापस लेने की खबरों पर पूछा गया, तो उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया. उन्होंने संवाददातों के साथ बातचीत में कहा, ये अफवाहें कि मैं नामांकन वापस लेने जा रहा हूं. मुझे इतना समर्थन मिल रहा है कि अगर मैं लोकतांत्रिक रूप से इच्छुक नहीं होता, तो मैं दूसरे उम्मीदवार को नाम वापस लेने के लिए कहता.

Also Read: Congress President Election: प्रचार अभियान में जी जान से जुटे शशि थरूर, कर रहे ताबड़तोड़ सभाएं

कांग्रेस को युवा भारत की पार्टी बनाना चाहता हैं शशि थरूर

शशि थरूर कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव को लेकर पूरी तरह ये प्रचार कार्य में जुट गये हैं. चेन्नई दौरे में उन्होंने कहा, वह कांग्रेस को युवा भारत की पार्टी बनाना चाहते हैं. थरूर ने कहा, पार्टी अध्यक्ष की उनकी उम्मीदवारी के पक्ष में दिनों-दिन समर्थन बढ़ता ही जा रहा है.

थरूर ने नागपुर से शुरू किया चुनाव प्रचार

शशि थरूर ने बताया कि उन्हें केरल से 91 वर्षीय एक पार्टी पदाधिकारी का फोन आया, जिन्होंने कहा कि वह कोई युवा नहीं हैं, लेकिन उन्हें थरूर में भविष्य नजर आ रहा है. उन्होंने कहा, उनके समर्थन में ऐसे लोग भी हैं. हमें कांग्रेस को पुन:जीवित करने और युवा भारत का नेतृत्व करने के लिए सभी के समर्थन की जरूरत है. मालूम हो शशि थरूर ने 17 अक्टूबर को होने वाले पार्टी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रचार नागपुर से शुरू किया.

चुनाव प्रचार में पटना, कोलकाता भी जायेंगे शशि थरूर

शशि थरूर दक्षिण भारत में चुनाव प्रचार करने के बाद उत्तर भारत में मुंबई, भोपाल, लखनऊ, पटना, कोलकाता सहित तमाम अन्य जगहों पर जाएंगे.

Exit mobile version