15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Congress President Election: सांसदों की मांग के आगे झुकी कांग्रेस ? अध्‍यक्ष पद के चुनाव से पहले होगा ये

Congress President Election: पांचों सांसदों ने छह सितंबर को मिस्त्री को लिखे एक संयुक्त पत्र में पार्टी के शीर्ष पद के लिए चुनाव में पारदर्शिता और निष्पक्षता को लेकर चिंता जतायी है.

कांग्रेस के अध्‍यक्ष पद के चुनाव को लेकर तैयारियां चल रहीं हैं. इस चुनाव के पहले पार्टी के अंदर असंतोष दिख रहा है हालांकि कांग्रेस हर कदम फूंक-फूंक कर रख रही है. इस बीच खबर है कि कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने को इच्छुक व्यक्ति 9,000 से अधिक प्रतिनिधियों की सूची अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण कार्यालय में 20 सितंबर से देख सकेंगे.

पार्टी के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री की ओर से उक्त जानकारी दी गयी है. यह घोषणा पार्टी के पांच सांसदों द्वारा मिस्त्री को एक पत्र लिखे जाने के बाद की गयी. प्रतिनिधियों में जिन लोगों को मतदान करने और नामित करने की अनुमति दी गयी है, उनके नाम नहीं जान पाने को लेकर उक्त सांसदों ने पत्र में चिंता जतायी है. मिस्त्री को पत्र लिखने वाले इन पांच सांसदों में शामिल कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि उन्होंने उनके पत्र के लीक होने के बाद पैदा हुए विवाद को खत्म करने के लिए पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण प्रमुख मिस्त्री से बात की है.

Also Read: Explainer: आडवाणी की तर्ज पर यात्रा करके कांग्रेस को मजबूत कर पाएंगे राहुल गांधी? अब तक कर चुके कई प्रयोग
मधुसूदन मिस्त्री ने क्‍या कहा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री ने जोर देते हुए कहा कि वे लोग स्पष्टीकरण मांग रहे हैं, टकराव नहीं चाहते हैं और मिस्त्री के पत्र को भी अपने ट्वीट में संलग्न किया. मिस्त्री ने अपने पत्र में कहा है कि एआईसीसी, दिल्ली स्थित उनके कार्यालय में सभी 9,000 से अधिक प्रतिनिधियों की सूची 20 सितंबर (पूर्वाह्न 11 बजे से शाम छह बजे तक) से लेकर 24 सितंबर तक उपलब्ध रहेगी. मिस्त्री ने लोकसभा सदस्य शशि थरूर, मनीष तिवारी, कार्ति चिदंबरम, प्रद्युत बोरदोलोई और अब्दुल खालिक को अपने जवाब में कहा कि वे एआईसीसी कार्यालय आ सकते हैं तथा अपने 10 समर्थक या प्रतिनिधि सूची से चुन सकते हैं. साथ ही, नामांकन के लिए उनके हस्ताक्षर हासिल कर सकते हैं.

शशि थरूर का ट्वीट

पांचों सांसदों ने छह सितंबर को मिस्त्री को लिखे एक संयुक्त पत्र में पार्टी के शीर्ष पद के लिए चुनाव में पारदर्शिता और निष्पक्षता को लेकर चिंता जतायी है. उन्होंने यह मांग की है कि निर्वाचक मंडल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधियों की सूची सभी संभावित उम्मीदवारों को उपलब्ध कराई जाए. उन्होंने कहा कि सूची अवश्य ही उपलब्ध कराई जाए, ताकि यह सत्यापित किया जा सके कि कौन-कौन लोग किसी उम्मीदवार को नामित करने के हकदार हैं और मतदान करने का अधिकार किन लोगों के पास है. थरूर ने शनिवार सुबह एक ट्वीट में कहा कि मैंने पांच सांसदों द्वारा उन्हें (मिस्त्री को) भेजे गये एक पत्र के लीक होने के बाद पैदा हुए विवाद को समाप्त करने के लिए आईएनसी इंडिया के मुख्य चुनाव प्राधिकारी मधुसूदन मिस्त्री जी से आज सुबह बातचीत की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें