Congress President Polls: राहुल गांधी नहीं लड़ेंगे अध्यक्ष पद का चुनाव! जानिए दिग्विजय सिंह ने क्या कहा

Congress President Polls: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के पार्टी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की संभावना नहीं है, क्योंकि वह भारत जोड़ो यात्रा के बीच से दिल्ली नहीं लौटेंगे.

By Samir Kumar | September 20, 2022 7:16 PM

Congress President Polls: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के बीच पार्टी में अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर सियासी अटकलों का बाजार गरम है. दरअसल, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की प्रक्रिया 22 सितंबर से शुरू हो जाएगी. ऐसे में पार्टी का अगला अध्यक्ष कौन होगा, इसको लेकर कई दिनों से सस्पेंस बरकरार है. इन सबके बीच, कांग्रेस सूत्रों के हवाले से राहुल गांधी के पार्टी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है.

राहुल के कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की संभावना नहीं!

कांग्रेस सूत्रों की मानें तो कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के पार्टी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की संभावना नहीं है, क्योंकि वह भारत जोड़ो यात्रा के बीच से दिल्ली नहीं लौटेंगे. सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी अभी केरल में है और उनकी यात्रा 29 सितंबर को कर्नाटक में प्रवेश करेगी. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 30 सितंबर है. कांग्रेस की ये यात्रा 150 दिनों में पूरी होगी. वहीं, नामांकन के लिए उम्मीदवार का खुद मौजूद रहना जरूरी है. ऐसे में साफ है कि तमाम प्रदेश कमिटियों के प्रस्ताव के बावजूद राहुल गांधी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन नहीं करेंगे.

केसी वेणुगोपाल ने सोनिया गांधी से की मुलाकात

इधर, कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव की चर्चा के बीच पार्टी के महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार को पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी से मुलाकात की है. जानकारी के मुताबिक, इस बैठक के दौरान उन्होंने संगठनात्मक मामले और राष्ट्रपति चुनाव से जुड़े मामलों पर बातचीत की है. वहीं, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए कोई भी चुनाव लड़ सकता है, यह स्वतंत्र और निष्पक्ष है. यह पारदर्शी होगा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ही तय कर सकते हैं और बता सकते हैं कि वह चुनाव लड़ रहे हैं या नहीं.

राहुल गांधी को पद की जरूरत नहीं: दिग्विजय सिंह

वहीं, कांग्रेस में अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर राहुल गांधी या गैर-गांधी को लेकर चल रही बहस के बीच मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बड़ी बात कही है. दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का उदाहरण देते हुए कहा है कि राहुल गांधी को किसी पद की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि गांधी जी किसी पद पर नहीं थे, लेकिन उन्होंने पूरे देश को दिशा दी. राहुल गांधी की ओर से नाव वाली तस्वीर करते हुए पतवार संभालने की बात लिखने को लेकर शुरू हुई अटकलों पर जवाब देते हुए दिग्विजय ने कहा कि पतवार का मतलब पार्टी का पतवार रखना नहीं है.

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को होगा चुनाव

बता दें कि, कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर अधिसूचना 22 सितंबर को जारी की जाएगी. नामांकन प्रक्रिया 24 से 30 सितंबर तक चलेगी. नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर है. 17 अक्टूबर को मतदान होगा और नतीजे 19 अक्टूबर को घोषित किये जाएंगे.

Also Read: Mumbai: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बंगले में हुए अवैध निर्माण पर चलेगा बुलडोजर, कोर्ट ने दिया आदेश

Next Article

Exit mobile version