14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Congress President List: गैर गांधी परिवार के लोग भी संभाल चुके हैं कांग्रेस की कमान, जानिए उनके बारे में

सोनिया गांधी कांग्रेस की सबसे अधिक समय तक अध्यक्ष रहीं. सोनिया 1998 से 2017 तक अध्यक्ष रहीं. खबर है राहुल गांधी ने अध्यक्ष बनने से इनकार कर दिया है, सोनिया गांधी ने स्वास्थ्य का हवाला देकर पहले ही अध्यक्ष पद संभालने से इनकार कर दिया. अब कांग्रेसियों की नजर प्रियंका गांधी वाड्रा पर है.

कांग्रेस पार्टी के नये अध्यक्ष के लिए चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि 20 सितंबर को पार्टी को नया अध्यक्ष मिल जाएगा. सोनिया गांधी के इस पद पर चुने जाने के लगभग दो दशक बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अपने नये अध्यक्ष का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार है. ऐसी संभावना है कि राहुल गांधी को इस पद के लिए निर्विरोध चुन लिया जाएगा. हालांकि खबर है कि राहुल गांधी ने अध्यक्ष बनने से साफ इनकार कर दिया है.

क्या 24 साल बाद कांग्रेस को मिलेगा गैर कांग्रेसी अध्यक्ष

देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी में एक बार फिर से नये अध्यक्ष को लेकर कवायद शुरू हो चुकी है. सोनिया गांधी कांग्रेस की सबसे अधिक समय तक अध्यक्ष रहीं. सोनिया 1998 से 2017 तक अध्यक्ष रहीं. खबर है राहुल गांधी ने अध्यक्ष बनने से इनकार कर दिया है, सोनिया गांधी ने स्वास्थ्य का हवाला देकर पहले ही अध्यक्ष पद संभालने से इनकार कर दिया. अब कांग्रेसियों की नजर प्रियंका गांधी वाड्रा पर है. ऐसी संभावना है कि उन्हें अध्यक्ष पद संभालने के लिए मना लिया जाएगा. लेकिन कई मौकों पर उन्होंने अध्यक्ष पद संभालने से इनकार कर दिया था. अब जब गांधी परिवार के तीनों ने अध्यक्ष बनने से इनकार कर दिया, तो कांग्रेस का नया अध्यक्ष कौन होगा, इसको लेकर पार्टी में मंथन शुरू हो चुकी है. गैर कांग्रेसी अध्यक्ष के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलौत समेत कई नामें सामने आ रहे हैं.

Also Read: नीतीश कुमार बनेंगे राष्ट्रीय राजनीति की धुरी, सोनिया गांधी ने दिया यूपीए संयोजक बनने का प्रस्ताव

कांग्रेस के अब तक के अध्यक्ष, देखें पूरी सूची

1885, 1892: डब्ल्यू सी बनर्जी कांग्रेस के पहले अध्यक्ष रहे. बंबई में 1885 के अधिवेशन के अध्यक्ष थे. वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले अध्यक्ष थे. बोनर्जी 1892 में INC के इलाहाबाद अधिवेशन के अध्यक्ष भी थे.

1886, 1893: दादाभाई नौरोजी दो टर्म कांग्रेस के अध्यक्ष रहे. 1886 में कलकत्ता सम्मेलन के अध्यक्ष थे. 1893 में लाहौर अधिवेशन भी उनकी अध्यक्षता में आयोजित किया गया था. वह एक पारसी बुद्धिजीवी, शिक्षक, कपास व्यापारी और समाज सुधारक थे जो भारत के ग्रैंड ओल्ड मैन के रूप में प्रसिद्ध थे.

1887: बदरुद्दीन तैयबजी 1887 में मद्रास सम्मेलन में अध्यक्ष बने.

1888: जॉर्ज यूल कांग्रेस के पहले ब्रिटिश अध्यक्ष बने और 1888 में इलाहाबाद अधिवेशन की अध्यक्षता की.

1889, 1910: विलियम वेडरबर्न दो टर्म अध्यक्ष रहे. 1889 में बंबई अधिवेशन और 1910 में इलाहाबाद सम्मेलन के अध्यक्ष थे.

1890: फिरोजशाह मेहता 1890 में कांग्रेस के कलकत्ता सत्र के अध्यक्ष थे. वह बॉम्बे प्रेसीडेंसी में एक प्रमुख वकील थे और उनकी सेवा के लिए ब्रिटिश सरकार द्वारा उन्हें नाइट की उपाधि दी गई थी.

1891: आनंदचारलू ने 1891 में नागपुर अधिवेशन की अध्यक्षता की.

1894: अल्फ्रेड वेब 1894 के मद्रास सम्मेलन के अध्यक्ष थे.

1895, 1892: सुरेंद्रनाथ बनर्जी भी दो बार कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गये. 1895 में कांग्रेस के पूना अधिवेशन और 1902 में अहमदाबाद सम्मेलन के अध्यक्ष थे. उन्हें प्रतिष्ठित राष्ट्रगुरु कहा जाता था.

1896: रहीमतुल्ला एम सयानी 1896 में कलकत्ता अधिवेशन में अध्यक्ष थे. कांग्रेस के संस्थापक सदस्यों में से एक, वह इसके अध्यक्ष बनने वाले दूसरे मुस्लिम थे. वह आगा खान का अनुयायी था और खोजा समुदाय से था.

1897: सी शंकरन नायर 1897 में कांग्रेस के अमरावती सम्मेलन में अध्यक्ष थे. अब तक, वह इस पद पर आसीन होने वाले एकमात्र केरलवासी हैं. पेशे से वकील, विधिवेत्ता और कार्यकर्ता, उन्होंने विदेशी प्रशासन की मनमानी की आलोचना की थी और स्वशासन का आह्वान किया था.

1898: पेशे से बैरिस्टर आनंदमोहन बोस 1898 में मद्रास सम्मेलन के अध्यक्ष थे.

1899: रोमेश चंदर दत्त ने 1899 में लखनऊ सम्मेलन की अध्यक्षता की. वह एक सिविल सेवक, लेखक, महाभारत और रामायण के अनुवादक और एक आर्थिक इतिहासकार थे.

1900: सर नारायण गणेश चंदावरकर 1900 में INC के लाहौर अधिवेशन के अध्यक्ष थे. वह उस समय पश्चिमी भारत के प्रमुख हिंदू सुधारकों में से एक थे. वह बॉम्बे हाई कोर्ट की बेंच में भी थे और 1910 में उन्हें नाइट की उपाधि दी गई थी.

1901: कांग्रेस के संस्थापक सदस्यों में से एक दिनशॉ एडुल्जी वाचा, कांग्रेस के 1901 के कलकत्ता सत्र में अध्यक्ष थे.

1903: लालमोहन घोष ने मद्रास में कांग्रेस के 1903 के सम्मेलन की अध्यक्षता की. वह एक प्रमुख बंगाली बैरिस्टर थे.

1904: बॉम्बे में 1904 के सम्मेलन में हेनरी जॉन स्टेडमैन कॉटन अध्यक्ष थे. वह एक लंबे समय तक सेवा करने वाले भारतीय सिविल सेवक थे और भारतीय राष्ट्रवादियों की भावनाओं के प्रति सहानुभूति रखते थे.

1905: गोपाल कृष्ण गोखले ने 1905 में बनारस सम्मेलन की अध्यक्षता की. पार्टी के गरम दल और नरम दल में विभाजित होने के बाद उन्होंने उदारवादी समूह (नारम दल) का नेतृत्व किया. महात्मा गांधी की भारत वापसी के बाद, वे स्वतंत्रता आंदोलन का नेतृत्व करने के लिए गोखले के समूह में शामिल हो गए.

1907, 1908: राशबिहारी घोष भी दो बार कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गये. 1907 में आईएनसी के सूरत सम्मेलन और 1908 के मद्रास सत्र के अध्यक्ष थे. वह एक राजनीतिज्ञ, वकील, सामाजिक कार्यकर्ता और परोपकारी थे. वह कट्टरवाद या अतिवाद के सबसे मुखर विरोधियों में से एक थे और नरमपंथियों का हिस्सा थे.

1909, 1918: पंडित मदन मोहन मालवीय दो बार कांग्रेस अध्यक्ष रहे. लाहौर में कांग्रेस के 1909 सम्मेलन और दिल्ली में 1918 के सम्मेलन के अध्यक्ष थे. उन्हें बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, एशिया के सबसे बड़े आवासीय विश्वविद्यालय की स्थापना का श्रेय दिया जाता है. पेशे से एक शिक्षाविद्, उन्हें रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा महामना की उपाधि से सम्मानित किया गया था और उन्हें मरणोपरांत भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था.

1911: बिशन नारायण डार ने 1911 में कलकत्ता अधिवेशन की अध्यक्षता की.

1912: राव बहादुर रघुनाथ नरसिंह मुधोलकर 1912 में कांग्रेस के बांकीपुर अधिवेशन में अध्यक्ष थे. वह स्त्री शिक्षा, विधवा पुनर्विवाह के उन्मूलन के कट्टर समर्थक थे. वह भारतीय साम्राज्य के सबसे प्रतिष्ठित आदेश के साथी (CIE) भी थे, जो 1878 में महारानी विक्टोरिया द्वारा स्थापित शिष्टता का एक आदेश था.

1913; नवाब सैयद मुहम्मद बहादुर 1913 में INC के कराची अधिवेशन में अध्यक्ष थे. दक्षिण भारत के सबसे धनी परिवारों में से एक में जन्मे, वह मद्रास के पहले मुस्लिम शेरिफ भी थे.

1914: भूपेंद्र नाथ बोस मद्रास में कांग्रेस के 1914 के सत्र में अध्यक्ष थे. वह मोहन बागान एसी के पहले अध्यक्ष भी थे.

1915: रायपुर के पहले व्यापारी भगवान सत्येंद्र प्रसन्न सिन्हा, 1915 में बॉम्बे सम्मेलन के अध्यक्ष थे. बाद में उन्हें नाइट की उपाधि दी गई और वह ब्रिटिश हाउस ऑफ लॉर्ड्स के सदस्य बनने वाले पहले भारतीय बने. सिन्हा की महानता ने एक विधेयक को पेश करने में भी मदद की जो अंततः भारत सरकार अधिनियम 1919 बन गया.

1916: अंबिका चरण मजूमदार 1916 में INC के लखनऊ सत्र में अध्यक्ष थे. इस सत्र के दौरान INC और मुस्लिम लीग के बीच ऐतिहासिक लखनऊ समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे. यह वह सत्र भी था जहां कांग्रेस के उदारवादी और चरमपंथी समूह फिर से जुड़ गए.

1917: एनी बेसेंट ने कलकत्ता में 1917 के सत्र की अध्यक्षता की और आईएनसी की पहली महिला अध्यक्ष बनीं. बेसेंट एक समाजशास्त्री, थियोसोफिस्ट, समाज सुधारक और भारतीय स्वशासन की पैरोकार थीं.

1918: सैयद हसन इमाम ने बॉम्बे में 1918 के विशेष सत्र की अध्यक्षता की. विवादास्पद मोंटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार योजना पर विचार-विमर्श करने के लिए सत्र बुलाया गया था. वह खिलाफत आंदोलन के नेता भी थे.

1919: मोतीलाल नेहरू ने 1919 में कांग्रेस के अमृतसर सत्र और 1928 के कोलकाता सत्र की अध्यक्षता की. मोतीलाल नेहरू एक प्रख्यात वकील थे और नेहरू-गांधी परिवार के संस्थापक पितामह थे. उनकी अध्यक्षता में दूसरे सत्र में पार्टी के दो वर्गों के बीच संघर्ष देखा गया – एक जिसने प्रभुत्व का दर्जा स्वीकार किया और दूसरा जो पूर्ण स्वतंत्रता चाहता था. वह सविनय अवज्ञा आंदोलन, असहयोग आंदोलन और स्वराज पार्टी का भी हिस्सा थे. महात्मा गांधी के करीबी होने के बावजूद वे अक्सर उनकी आलोचना करते थे.

1920: लाला लाजपत राय ने 1920 में कलकत्ता अधिवेशन की अध्यक्षता की. उन्हें पंजाब केसरी कहा जाता था. एक स्वतंत्रता सेनानी, उन्होंने 1923 में विवादास्पद रूप से भारत को एक हिंदू और मुस्लिम राज्य में विभाजित करने के लिए कहा. वह आर्य समाज सहित कई हिंदू सुधार आंदोलनों के नेता भी थे.

1920: सी विजयराघवाचार्य ने 1920 में नागपुर में विशेष सत्र की अध्यक्षता की. वह एक रूढ़िवादी वैष्णव थे, जिन पर धार्मिक दंगे भड़काने का आरोप लगाया गया था, लेकिन बाद में उन्हें बरी कर दिया गया. वह एओ ह्यूम के करीबी थे और उन्होंने स्वराज संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वह कांग्रेस की प्रचार समिति का भी हिस्सा थे.

1921: हाकिम अजमल खान ने अहमदाबाद में 1921 के अधिवेशन की अध्यक्षता की. वह दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय और आयुर्वेदिक और यूनानी तिब्बिया (चिकित्सा) कॉलेज के संस्थापकों में से एक थे. वह एकमात्र व्यक्ति हैं जिन्हें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, मुस्लिम लीग और अखिल भारतीय खिलाफत समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

1922: देशबंधु चित्तरंजन दास ने 1922 में कांग्रेस के गया सम्मेलन की अध्यक्षता की. पेशे से वकील, वे भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के एक प्रमुख सदस्य और बंगाल में स्वराज पार्टी के संस्थापक नेता थे.

1923: मोहम्मद अली जौहर 1923 में कांग्रेस के काकीनाडा अधिवेशन में अध्यक्ष बने.

1923, 1940-46: अबुल कलाम आजाद ने 1923 में दिल्ली विशेष सत्र की अध्यक्षता की. उन्हें रामगढ़ में 1940 के सत्र की अध्यक्षता भी चुना गया. आमतौर पर मौलाना आजाद के रूप में माने जाने वाले नेता को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. वे एक क्रांतिकारी कवि, पत्रकार, कार्यकर्ता और स्वतंत्रता सेनानी थे. उन्हें विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के गठन का श्रेय दिया जाता है.

1924: मोहनदास करमचंद गांधी 1924 में INC के बेलगाम सत्र के अध्यक्ष थे. गांधी ने अहिंसक सविनय अवज्ञा, असहयोग, स्वदेशी आंदोलन आदि जैसे कई आंदोलनों का नेतृत्व किया. गांधी पूरी तरह से भारतीय राष्ट्रवादी आंदोलन के सबसे महत्वपूर्ण सदस्यों में से एक हैं. अहिंसा, धार्मिक बहुलवाद, स्वराज और दलितों के उत्थान की उनकी दृष्टि से एकत्रित प्रभाव और जन समर्थन का आधार.

1925: सरोजिनी नायडू ने कानपुर में 1925 के अधिवेशन की अध्यक्षता की.

1926: एस श्रीनिवास अयंगर 1926 में कांग्रेस के गौहाटी अधिवेशन में अध्यक्ष थे. एक प्रख्यात वकील, उन्होंने 1916-1920 तक मद्रास प्रेसीडेंसी के महाधिवक्ता के रूप में कार्य किया.

1927: मुख्तार अहमद अंसारी ने 1927 में मद्रास सत्र की अध्यक्षता की. उन्होंने मुस्लिम लीग के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया और जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के संस्थापकों में से एक थे. वे 1928-36 तक चांसलर रहे.

1929, 1930, 1936, 1937, 1946 (जुलाई-सितंबर), 1951-1954: जवाहरलाल नेहरू ने 1929 में लाहौर अधिवेशन और 1930 के कराची अधिवेशन की अध्यक्षता की. उन्होंने 1936 के लखनऊ सत्र और 1937 के सत्र की अध्यक्षता भी की. फैजपुर में. उन्होंने 1951 और 1952 में दिल्ली सत्रों के साथ-साथ 1953 और 1954 में हैदराबाद और कलकत्ता सत्रों की अध्यक्षता की. जवाहरलाल नेहरू 1929 में राष्ट्रपति नहीं चुने गए थे, लेकिन उन्हें प्रभावशाली मोतीलाल नेहरू का समर्थन प्राप्त था. हालांकि, वह भारतीय राजनीति और स्वतंत्रता आंदोलन के प्रमुख चेहरा में से एक थे. स्वतंत्र भारत के पहले प्रधान मंत्री एक प्रशिक्षित बैरिस्टर थे और गांधी द्वारा उनका मार्गदर्शन किया गया था. कश्मीरी पंडित समुदाय में उनकी जड़ें होने के कारण उन्हें पंडित नेहरू के रूप में माना जाता है.

1931: सरदार वल्लभभाई पटेल 1931 में कराची अधिवेशन के अध्यक्ष थे. सम्मेलन ने इस सत्र में उनकी अध्यक्षता में गांधी-इरविन समझौते का समर्थन किया. पटेल भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के प्रमुख शख्सियतों में से एक थे और उन्हें भारत बनाने के लिए सैकड़ों प्रांतों को राजी करने का श्रेय दिया जाता है.

1933: नेल्ली सेनगुप्ता ने 1933 में कलकत्ता अधिवेशन की अध्यक्षता की.

1934, 1935: राजेंद्र प्रसाद 1934 में बंबई सम्मेलन के कांग्रेस और 1935 में लखनऊ सत्र के अध्यक्ष थे. राजेंद्र प्रसाद स्वतंत्र भारत के पहले राष्ट्रपति भी बने.

1938, 1939: सुभाष चंद्र बोस कांग्रेस के हरिपुरा अधिवेशन के अध्यक्ष थे. 1939 में जबलपुर अधिवेशन के लिए वे अध्यक्ष चुने गए लेकिन उन्हें इस्तीफा देना पड़ा. उनकी जगह राजेंद्र प्रसाद ने ले ली. बोस ने भारतीय राष्ट्रीय सेना (INA) की स्थापना की और INC द्वारा अपनाए गए शांतिवादी आंदोलन के विरोधी थे. उनके आंदोलन का उद्देश्य सभी भारतीय सेना INA द्वारा भारत को मुक्त करना था. वह भारत के इतिहास में सबसे प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानियों में से एक हैं.

1947: जे बी कृपलानी ने 1947 में मेरठ अधिवेशन की अध्यक्षता की. वह महात्मा गांधी के सबसे उत्साही शिष्यों में से एक थे और 1947 में ब्रिटेन से भारत में सत्ता हस्तांतरण के दौरान कांग्रेस के अध्यक्ष थे.

1948, 1949: पट्टाभि सीतारमैय्या 1948 और 1949 में कांग्रेस के अध्यक्ष थे और उन्होंने जयपुर सम्मेलन की अध्यक्षता की. वह भाषाई आधार पर विभाजित प्रांतों के कट्टर समर्थक थे.

1950: पुरुषोत्तम दास टंडन 1950 में अध्यक्ष बने और नासिक सत्र की अध्यक्षता की. वह उन प्रमुख हस्तियों में से एक थे जिन्होंने हिंदी को आधिकारिक भाषा का दर्जा देने की मांग की थी.

1955-1959: यू एन ढेबर 1955-1959 तक कांग्रेस के अध्यक्ष रहे. अपने समय के दौरान, उन्होंने अवादी, अमृतसर, इंदौर, गौहाटी और नागपुर में सत्रों की अध्यक्षता की.

1959, 1978-84: इंदिरा गांधी को उनके पिता जवाहरलाल नेहरू ने सलाह दी और कई वर्षों तक उनके सहयोगी के रूप में काम करके पार्टी की राजनीति और शासन की बारीकियों को सीखा. वह 1959 में राष्ट्रपति के रूप में चुनी गईं और दिल्ली विशेष सत्र की अध्यक्षता की. 1978 में कांग्रेस में विभाजन के बाद उन्हें फिर से अध्यक्ष के रूप में चुना गया और, थोड़े समय के अंतराल को छोड़कर, 1984 में उनकी हत्या तक सेवा की. उन्होंने आपातकाल लगाने, पाकिस्तान के साथ युद्ध, प्रेस की गैगिंग, गोल्डन की छापेमारी जैसे कई मुद्दों के लिए कुख्याति प्राप्त की. वह भारत के सबसे मजबूत प्रधानमंत्रियों के रूप में भी प्रसिद्ध हैं.

1960-1963: नीलम संजीव रेड्डी 1960-1963 तक INC के अध्यक्ष थे, जो बैंगलोर, भावनगर और पटना सत्रों की अध्यक्षता कर रहे थे. वे भारत के छठे राष्ट्रपति भी बने.

1964-1967: के कामराज 1964 से 1967 तक INC के अध्यक्ष रहे और भुवनेश्वर, दुर्गापुर और जयपुर सत्रों की अध्यक्षता की. उन्हें भारतीय राजनीति में किंगमेकर माना जाता था. उन्होंने जवाहरलाल नेहरू की मृत्यु के बाद लाल बहादुर शास्त्री को भारत के प्रधान मंत्री के रूप में उभारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

1968, 1969: एस निजलिंगप्पा 1968-69 में कांग्रेस के अध्यक्ष थे. वह भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के साथ-साथ कर्नाटक के एकीकरण के प्रमुख सदस्य थे.

1970, 1971: जगजीवन राम 1970-71 में राष्ट्रपति बने. आमतौर पर बाबूजी के रूप में माने जाने वाले, वे पिछड़े वर्गों, अछूतों और शोषित मजदूरों के नेता थे. उन्होंने सामाजिक न्याय को संविधान में शामिल करने पर जोर दिया और 1946 में नेहरू की अंतरिम सरकार में सबसे कम उम्र के मंत्री थे.

1972-74: शंकर दयाल शर्मा ने चार साल तक कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया. वे भारत के नौवें राष्ट्रपति बने. वह इंटरनेशनल बार एसोसिएशन द्वारा लिविंग लीजेंड्स ऑफ लॉ अवार्ड ऑफ रिकग्निशन के प्राप्तकर्ता भी हैं.

1975-77: देवकांत बरुआ ने 1975-1977 तक आपातकाल के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में कार्य किया. उन्होंने एक बार प्रसिद्ध रूप से कहा था: भारत इंदिरा है. इंदिरा भारत है. हालांकि, बाद में उन्होंने इंदिरा का साथ छोड़ दिया और कांग्रेस (उर्स) में शामिल हो गए, जिसे बाद में भारतीय कांग्रेस (समाजवादी) नाम दिया गया.

1985-1991: राजीव गांधी ने 1985 में कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर अपनी मां इंदिरा गांधी के उत्तराधिकारी बने और 1991 में उनकी हत्या होने तक सेवा की. वे 40 वर्ष की आयु में इस पद के लिए चुने जाने पर भारत के सबसे कम उम्र के प्रधान मंत्री बने. उनका कार्यकाल भोपाल गैस त्रासदी, शाह बानो मामला, बोफोर्स घोटाला जैसे विवादों में घिर गया, जिसके कारण 1989 में कांग्रेस की हार हुई. उन्होंने मालदीव में तख्तापलट को भी रोक दिया, प्लॉट जैसे विरोधी समूहों ने 1987 में श्रीलंका में शांति वाहिनी भेजी, जो लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (LTTE) के साथ सीधा संघर्ष हुआ. वह कांग्रेस नेता संजय गांधी के बड़े भाई और सोनिया गांधी के पति थे.

1992-96: पीवी नरसिम्हा राव 1992 से 1996 तक कांग्रेस के अध्यक्ष थे. वह दक्षिण भारत के पहले प्रधान मंत्री थे और अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था के उदारीकरण की देखरेख की.

1996-1998: सीताराम केसरी राष्ट्रपति चुने गए और 1996-1998 तक सेवा की. उनका पार्टी से सबसे विवादास्पद निकासों में से एक था.

1998-2017: सोनिया गांधी ने नेहरू-गांधी परिवार में आने के लिए राजीव गांधी से शादी की. वह अब तक पार्टी की सबसे लंबे समय तक अध्यक्ष रहने वाली अध्यक्ष हैं. वह 1997 के पूर्ण सत्र में एक प्राथमिक सदस्य के रूप में पार्टी में शामिल हुईं और 1998 में अध्यक्ष चुनी गईं. अपने पति की हत्या के सात साल बाद उन्होंने पार्टी की बागडोर संभाली और तब से इस पद पर हैं. अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने भाजपा के हाथों हार का सामना करना शुरू किया. हालांकि, उन्होंने 2004 और 2009 में आम चुनावों के दौरान लगातार दो जीत के लिए पार्टी का नेतृत्व किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें