कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा आरोप, कहा- BJP-RSS के एजेंडे में हमेशा से बड़े उद्योगपति रहे
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि बीजेपी-आरएसएस के एजेंडे में हमेशा से बड़े उद्योगपति रहे, मजदूर तो कभी रहे ही नहीं है.
Congress Vs BJP: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर बड़ा आरोप लगाया है. कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि बीजेपी-आरएसएस के एजेंडे में हमेशा से बड़े उद्योगपति रहे, मजदूर तो कभी रहे ही नहीं है.
मजदूरों में फूट डालने के लिए RSS ने बनाया था मजदूरों का संगठन
भारतीय राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस (INTUC) कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि जब श्रमिकों के संगठन मजबूत हुए तो मालिकों के हक में आरएसएस ने मजदूर का संगठन खड़ा किया जो आईएनटीयूसी (INTUC) और मजदूरों के खिलाफ था, क्योंकि वे मालिक के एजेंट थे. उन्होंने कहा कि उद्योगपति की भलाई और मजदूरों में फूट डालने के लिए आरएसएस ने यह मजदूरों का संगठन बनाया था.
बीजेपी को आम जनता सिखाएगी सबक
इससे पहले, कर्नाटक में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस विपक्षी गठबंधन का नेतृत्व करेगी और बीजेपी को हरा देगी. इसके लिए सभी विपक्षी दलों के साथ बातचीत जारी है. मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पीएम मोदी ने कई बार कहा है कि मैं अकेला आदमी हूं, देश का सामना कर सकता हूं. कोई अन्य लोग मुझे छू नहीं सकते. कोई भी लोकतांत्रिक व्यक्ति ऐसा नहीं कहता है. आप लोकतंत्र में हैं. आपको याद रखना चाहिए कि आप निरंकुश नहीं हैं. आप तानाशाह नहीं हैं. आप लोगों द्वारा चुने गए और लोग आपको सबक सिखाएंगे.
2024 के लोकसभा चुनाव में केंद्र में सरकार का नेतृत्व करेगी कांग्रेस
कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में केंद्र में गठबंधन सरकार आएगी और कांग्रेस नेतृत्व करेगी. इसके लिए हम अन्य पार्टियों से बात कर रहे हैं, नहीं तो लोकतंत्र और संविधान चला जाएगा. उन्होंने कहा कि इसी के मद्देनजर, हर पार्टी को हम फोन कर रहे हैं और बात कर रहे हैं तथा अपने विचार साझा कर रहे हैं. बीजेपी को बहुमत नहीं मिलेगा. अन्य दलों के साथ हम बहुमत प्राप्त करेंगे, चाहे 100 मोदी और शाह आ जाएं.