Congress President Poll: कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की तारीख का ऐलान जल्द, जयराम रमेश ने दी जानकारी

Congress President Poll: वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जयराम रमेश ने मंगलवार को जानकारी हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की पूरी प्रक्रिया 21 अगस्त से 20 सितंबर के बीच संपन्न होनी है. साथ ही कहा कि चुनाव की सही तारीख की घोषणा कुछ ही दिनों में की जाएगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2022 4:01 PM

Congress President Poll: कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव से जुड़ा विस्तृत कार्यक्रम जल्द घोषित किया जाएगा. पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी. कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के बारे में पूछे जाने पर जयराम रमेश ने कहा कि बताया गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की पूरी प्रक्रिया 21 अगस्त से 20 सितंबर के बीच संपन्न होनी है. साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव की सही तारीख की घोषणा कुछ ही दिनों में की जाएगी.

3-4 दिनों के भीतर आएगा चुनाव का पूरा कार्यक्रम!

बता दें कि इससे पहले मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि आने वाले तीन से चार दिनों के भीतर चुनाव का पूरा कार्यक्रम सामने आएगा. इसमें नामांकन दाखिल करने की तिथि, नाम वापस लेने की तिथि और चुनाव की तिथि शामिल होगी. कांग्रेस कार्य समिति ने पिछले साल जिस प्रस्ताव को मंजूरी दी थी उसके अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की पूरी प्रक्रिया 21 अगस्त से 20 सितंबर के बीच संपन्न होनी है.


सोनिया गांधी निभा रही हैं अंतरिम अध्यक्ष की जिम्मेदारी

वहीं, कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने हाल ही में कहा था कि पार्टी अध्यक्ष के चुनाव की अंतिम तारीख को मंजूरी देना कांग्रेस कार्य समिति (CWC) पर निर्भर है, जो 21 अगस्त से 20 सितंबर के बीच कोई भी दिन हो सकता है. उल्लेखनीय है कि पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद राहुल गांधी ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था और इसके बाद से सोनिया गांधी पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रही हैं.

लंबे समय से चल रही है चुनाव की कवायद

कांग्रेस में नए अध्यक्ष को लेकर चुनाव की कवायद लंबे समय से चल रही है. बताया जा रहा है कि पार्टी में अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर दो धड़े बन गए हैं. एक गुट चाहता है कि राहुल गांधी फिर से अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालें. वहीं, दूसरा गुट, चाहता है कि इस बार गांधी परिवार से बाहर को कई व्यक्ति पार्टी की जिम्मेदारी संभाले. हालांकि, अब पार्टी अध्यक्ष का चुनाव होने में एक महीने से भी कम का समय बचा है. इसके बावजूद अभी तक यह साफ नहीं हो पा रहा है कि इस बार पार्टी अध्यक्ष पर फिर से गांधी परिवार के पास ही जाएगा या किसी बाहरी को यह जिम्मेदारी मिलेगी.

Also Read: गांधी परिवार के नेतृत्व में कितने भरोसेमंद नेता हुए बागी, आजाद के बाद अब आनंद शर्मा का नाम जुड़ा

Next Article

Exit mobile version