कांग्रेस (Congress President Polls) में अध्यक्ष पद को लेकर सोमवार यानी आज मतदान होना है. चुनावी मैदान में मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर हैं. पार्टी के 137 साल के इतिहास में छठी बार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होने जा रहा है. 24 साल के बाद कांग्रेस में गांधी-नेहरू परिवार से बाहर का कोई अध्यक्ष होगा. मतदान से पहले कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने गाइडलाइन जारी किया है. जो मतदान करने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के लिए जानना बेहद जरूरी है.
मिस्त्री ने बताया, कैसे करें मतदान
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव से पहले कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने बताया, बैलट पेपर में दो उम्मीदवारों (मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर) के नाम होंगे. मतदाताओं को बॉक्स में टिक लगाने का निर्देश दिया जाता है. इसको लेकर लेटर जारी कर दिया गया है.
Also Read: Gujarat Election 2022: ‘तो इसलिए नहीं की गयी गुजरात में तारीख की घोषणा’, कांग्रेस का बड़ा आरोप
Ahead of the party's Presidential polls tomorrow, Congress's Central Election Authority chairman Madhusudan Mistry states, "The Ballot Paper will have the names of two candidates (Mallikarjun Kharge & Shashi Tharoor) on it. Voters are instructed to put a 'tick' in the box…" pic.twitter.com/MQnU8PBPMU
— ANI (@ANI) October 16, 2022
थरूर की टीम ने मतपत्र में ‘1′ लिखने का मुद्दा उठाया था
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर पहले जो गाइडलाइन जारी किया गया था, उसके अनुसार प्रदेश कांग्रेस समितियों के डेलीगेट्स को मतपत्र पर उनकी पसंद के उम्मीदवार के नाम के आगे ‘1′ लिखने को कहा गया था. लेकिन इसपर उम्मीदवार शशि थरूर की टीम ने आपत्ति जतायी थी. टीम द्वारा इस विषय को उठाये जाने के बाद केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने उन्हें सूचित किया है कि अब पसंद की उम्मीदवार के नाम के आगे ‘1′ की जगह टिक का निशान मान्य होगा. मिस्त्री ने जारी मतदान दिशानिर्देशों में कहा था कि पीसीसी सदस्य मतपत्र पर अपनी पसंद के उम्मीदवार के नाम के आगे ‘1′ लिखेंगे और उसे मोड़कर मत पेटी में डालेंगे.
सुबह 10 से शाम 4 बजे तक मतदान
केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण कांग्रेस के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने बताया, कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव सोमवार सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा. सभी राज्यों के प्रतिनिधि अपने-अपने मतदान केंद्रों पर अपने समर्थन वाले उम्मीदवार के लिए ‘टिक’ चिह्न के साथ मतदान करेंग. उन्होंने बताया, सुचारु मतदान के लिए इंतजाम किया गया है.