PM MODI बताएं चीन ने भारत के कितने हिस्‍से पर किया कब्‍जा, जवानों की शहादत से बौखलायी सोनिया ने दागे कई सवाल

india china border dispute : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi ) ने लद्दाख में शहीद हुए 20 जवानों (20 Indian Army personnel) को नमन करते हुए बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सामने आएं और मौजूदा स्थिति के बारे में सच एवं तथ्यों के आधार पर देश को भरोसे में लें.

By Agency | June 17, 2020 6:33 PM
an image

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लद्दाख में शहीद हुए 20 जवानों को नमन करते हुए बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सामने आएं और मौजूदा स्थिति के बारे में सच एवं तथ्यों के आधार पर देश को भरोसे में लें.

उन्होंने यह सवाल भी किया कि चीन ने कितने हिस्से पर कब्जा किया है और हमारे जवानों की शहादत क्यों हुई? सोनिया ने एक वीडियो जारी कर कहा, हमारे 20 जवानों की शहादत ने देश की अंतरात्मा को हिलाकर रख दिया है. मैं इन सभी बहादुर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं. साथ ही प्रार्थना करती हूं कि उनके परिवारों को यह दुख सहने की शक्ति मिले.

उन्होंने कहा, आप सब जानते हैं कि पिछले डेढ़ महीने से चीन की सेना ने लद्दाख में भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रखी है. जब देश में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है तो प्रधानमंत्री को सामने आकर यह बताना चाहिए कि चीन ने हमारी सरजमीं पर कब्जा कैसे किया और 20 सैनिकों की शहादत क्यों हुई?

Also Read: India China Border News : चीन से तनातनी के बाद पहली बार बोले पीएम मोदी, कहा जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, देेंगे करारा जवाब

कांग्रेस की शीर्ष नेता ने प्रधानमंत्री से यह सवाल भी किया, आज की स्थिति क्या है? क्या हमारे कोई सैन्य अधिकारी या सैनिक अब भी लापता हैं? हमारे कितने अधिकारी और सैनिक गंभीर रूप से घायल हैं? चीन ने हमारे कितने हिस्से पर और कहां-कहां कब्जा कर रखा है? इस परिस्थिति से निपटने के लिए सरकार की नीति क्या है? सोनिया ने कहा, हम विश्वास दिलाते हैं कि संकट की इस घड़ी में कांग्रेस देश की सेना, सैनिकों, सैनिकों के परिवारों और सरकार के साथ खड़ी है. मुझे उम्मीद है कि पूरा देश एकजुट होकर इस संकट का मुकाबला करेगा.

उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री से आग्रह करती हूं कि वह देश के सामने आएं और संकट की इस घड़ी में सच एवं तथ्यों के आधार पर देश को भरोसा दिलाएं.

Also Read: India China Face off : चीन के साथ लोहा लेते हुए शहीद हुए 20 जवानों में सबसे अधिक बिहार-झारखंड से, देखें नाम और पता

गौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 सैन्यकर्मी शहीद हो गए.

posted by – arbind kumar mishra

Exit mobile version