Loading election data...

मोदी सरकार के खिलाफ संयुक्त मोर्चा का ‘गठन’, 20 अगस्त को सोनिया गांधी की बैठक, ममता भी होंगी शामिल!

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 20 अगस्त को अहम बैठक बुलाई है. बैठक में समान विचारधारा वाली पार्टियों के नेताओं को शामिल होने का न्योता भेजा गया है. यह बैठक वर्चुअली आयोजित की जाएगी. सूत्रों का दावा है कि इस बैठक में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी शामिल हो सकती हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2021 2:23 PM
an image

केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश जारी है. कुछ दिन पहले पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने दिल्ली यात्रा के दौरान कई विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात की थी. अब, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 20 अगस्त को अहम बैठक बुलाई है. बैठक में समान विचारधारा वाली पार्टियों के नेताओं को शामिल होने का न्योता भेजा गया है. यह बैठक वर्चुअली आयोजित की जाएगी. सूत्रों का दावा है कि इस बैठक में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी शामिल हो सकती हैं. उन्हें भी बैठक के लिए निमंत्रण भेजने का दावा हो रहा है.

Also Read: ‘शहीदों के द्वार मोदी सरकार’, क्या BJP के ऐलान के बाद बंगाल में ममता की बढ़ेंगी मुश्किलें?

बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजों के निकलने के बाद ममता बनर्जी की टीएमसी ने प्रचंड जीत हासिल की. ममता बनर्जी ने लगातार तीसरी बार सीएम के रूप में पश्चिम बंगाल की बागडोर को संभाला है. कुछ दिनों पहले रिजल्ट के बाद ममता बनर्जी ने दिल्ली यात्रा की थी. अपनी यात्रा के दौरान ममता बनर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ के अलावा दूसरे नेताओं से भी ममता बनर्जी की मुलाकात हुई थी. इस बैठक के बाद दोनों नेताओं ने एक साथ काम करने की बात कही थी. कांग्रेस के सीनियर नेता कपिल सिब्बल के आवास पर भी विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक हुई थी. इसमें कई मुद्दों पर चर्चा की गई थी.

संसद के मॉनसून सत्र के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी विपक्षी दलों के नेताओं को न्योता दिया था. इसमें मोदी सरकार को घेरने की रणनीति पर विचार हुआ था. कांग्रेस और तमाम दलों ने महंगाई, पेगासस, बेरोजगारी समेत दूसरे मुद्दों पर मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था. अब, सोनिया गांधी ने 20 अगस्त को विपक्षी दलों की वर्चुअली मीटिंग बुलाकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ रणनीति बनाने की कवायद तेज कर दी है. बताया जाता है इस बैठक में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के अलावा कई विपक्षी पार्टियों के नेता भी शामिल होने वाले हैं.

Also Read: शहीद सम्मान यात्रा पर हंगामा, विधायक समेत 30 कार्यकर्ता गिरफ्तार, BJP बोली- ‘यहां तालिबान का शासन’

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 20 अगस्त को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की वर्चुअल मीटिंग में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे समेत कई विपक्षी नेताओं को शामिल होने का निमंत्रण भेजा गया है. माना जा रहा है 20 अगस्त की बैठक में उत्तर प्रदेश समेत दूसरे राज्यों के विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा की जाएगी. साल 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भी 20 अगस्त की बैठक में मोदी सरकार के खिलाफ संयुक्त मोर्चा के गठन पर बातचीत हो सकती है.

Exit mobile version