Loading election data...

मल्लिकार्जुन खड़गे ने खुद को बताया बलि का बकरा? ‘बकरीद में बचेंगे, तो मुहर्रम में नाचेंगे’

मल्लिकार्जुन खड़गे से जब 2024 लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी पर सवाल पूछा तो, उन्होंने इसका सीधा जवाब नहीं दिया. उनसे पूछा गया कि क्या 2024 लोकसभा चुनाव में आप या राहुल गांधी होंगे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार? तो उन्होंने कहा, पहले तो मैं संगठन चुनाव में आया हूं, इसको तो देख लूं.

By ArbindKumar Mishra | October 13, 2022 6:41 AM

कांग्रेस अध्यक्ष पद (congress president election) का चुनाव लड़ रहे वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक चौंकाने वाला बयान दे दिया है. उन्होंने खुद को बलि का बकरा बता दिया है. संवाददाताओं के सवाल का जवाब देते हुए खड़गे ने कहा, ‘बकरीद में बचेंगे, तो मुहर्रम में नाचेंगे’. खड़गे के इस बयान को कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.

बकरीद में बचेंगे, तो मुहर्रम में नाचेंगे

दरअसल मल्लिकार्जुन खड़गे से जब संवाददाताओं ने 2024 लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी पर सवाल पूछा तो, उन्होंने इसका सीधा जवाब नहीं दिया और विचित्र जवाब दे दिया. उनसे पूछा गया कि क्या 2024 लोकसभा चुनाव में आप या राहुल गांधी होंगे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार? तो उन्होंने कहा, पहले तो मैं संगठन चुनाव में आया हूं, इसको तो देख लूं. एक कहावत है, जिसे में बार-बार दोहराता हूं, बकरीद में बचेंगे, तो मुहर्रम में नाचेंगे. खड़गे ने उसके बाद कहा, पहले इन चुनावों को खत्म होने दो और मुझे अध्यक्ष बनने दो, फिर हम देखेंगे.

Also Read: Congress President Election: मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ सार्वजनिक बहस के लिए शशि थरूर तैयार

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में शशि थरूर और खड़गे के बीच कांटे की टक्कर

17 अक्टूबर को होने वाले कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच कांटे की टक्कर होने की संभावना जतायी जा रही है. दोनों ने अपनी-अपनी जीत के दावे किये हैं. मालूम हो 17 अक्टूबर को मतदान होने के बाद 19 अक्टूबर को मतगणना के बाद अध्यक्ष पद की घोषणा उसी दिन हो जाएगी.

कांग्रेस की विचारधारा की रक्षा के लिए लड़ रहा हूं अध्यक्ष पद का चुनाव : खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस को मजबूत करने और उसकी विचारधारा को बचाने के लिये उन्होंने यह चुनाव लड़ने का फैसला किया है. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिये गांधी परिवार के चुनाव लड़ने से मना करने के बाद उन्होंने अपने शुभचिन्तकों से सलाह मशविरा करके यह चुनाव लड़ने का निर्णय लिया. उन्होंने कहा, पूरे देश में मैं अपनी पार्टी के 9,000 से ज्यादा पदाधिकारियों और शुभचिन्तकों से मिलकर अपने लिए समर्थन मांग रहा हूं. मैंने उदयपुर चिन्तन शिविर की जो घोषणायें हैं, उन्हीं को शामिल करके अपना घोषणापत्र बनाया है. संगठन में 50 प्रतिशत पद 50 वर्ष से कम आयु वाले लोगों को दिये जायेंगे और अन्य जो भी घोषणायें हैं उन्हें भी मैं लागू करूंगा. मुझे पूरा भरोसा है कि सभी का समर्थन मुझे मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version